Foot Palmistry Lucky Signs : स्त्री के पैरों की बनावट बताता है कि कैसा कटेगा उसका जीवन

Foot Palmistry Lucky Signs :: महिलाओं के पैर की बनावट बता देती है कि इसका जीवन कैसा रहेगा। जरूरत है उसके पैर की बनावट को पहचानने और जानने की। सामुद्रिक शास्त्र और हस्तरेखा की मानें तो महिला साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है।

Foot Palmistry Lucky Signs : उज्जवल प्रदेश डेस्क. महिलाओं के पैर की बनावट बता देती है कि इसका जीवन कैसा रहेगा। जरूरत है उसके पैर की बनावट को पहचानने और जानने की। सामुद्रिक शास्त्र और हस्तरेखा की मानें तो महिला साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है। माना जाता है जिस घर में भी बेटियां होती हैं। वहां कभी भी किसी वस्तु की कमी नहीं होती और हमेशा घर में खुशहाली बनी रहती है। वहीं सामुद्रिक शास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान में महिलाओं के पैरों के विषय में कुछ इस तरह की विशेषताएं बताई हैं, जिन्हें पढ़ना या जानना जरूरी है।

आने वाला भाग्य कैसा होगा?

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो कुछ महिलायें थोड़ा अलग सा दिखती हैं। कहते हैं कि किसी भी स्त्री के पैरों की बनावट और आकार को देखकर हम पहचान सकते हैं कि उसका भविष्य में उनका जीवन और स्वभाव किस तरह होगा। वहीं छोटे, बड़े, मोटे, लंबे, चौड़े आदि पैरों को लेकर हस्तरेखा विज्ञान में अलग-अलग मान्यताएं भी बताई गई हैं जिनसे आप यह ज्ञात कर सकते हैं कि आपका आने वाला समय कैसा होने वाला है।

पैर के तलवे मुलायम और समान होते हैं वे खूब सुख उठाती हैं

हस्तरेखा की मानें तो जिन औरतों के पैर के तलवे बहुत मुलायम और समान होते हैं वे जीवन में खूब सुख और सुविधायें उठाती हैं। वहीं ऐसी लड़कियां हमेशा परिवार को साथ लेकर चलना पसंद करती हैं तो वहीं दूसरों की मदद करने के लिए तत्काल तैयार रहती हैं। लड़कियों के तलवे कोमल होना बताता है कि यह क्या चाहती हैं । बता दें कि ज्यादातर संगीत, कला या अन्य रचनात्मक कार्यों में रह सकती है।

पति के लिए साक्षात लक्ष्मी होती हैं ये महिलायें

हस्तरेखा की मानें तो जिन औरतों की उंगलियां कोमल और आपस में जुड़ी हुई होती हैं वे जीवन में शुभ फल प्राप्त करती हैं। इस तरह महिलाएं अपने-सामने वाले की भावनाओं को गहराई से समझकर उनका साथ देने के लिए तत्काल तैयार रहती हैं। वहीं जुड़ी उंगलियां मिलनसार व्यक्तित्व को दर्शाती हैं और ये महिलाएं अपने परिवार वालों के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं।

पैर के ऊपर का हिस्सा चिकना, मुलायम और गुदगुदा हो…

बता दें कि जिन महिलाओं के पैर के ऊपर का हिस्सा चिकना, मुलायम और गुदगुदा होता वे भी बहुत भाग्यशाली होती हैं। कहते हैं कि इस तरह की औरतें अपने जीवनसाथी के लिए साक्षात लक्ष्मी का रूप होती हैं और विवाह के बाद जिस घर में भी ये कदम रखती हैं वहां कभी भी धन और धान्य की कमी नहीं होती है।

इन महिलाओं को मिलता है धनवान जीवनसाथी

माना जाता है कि जिन औरतों के पैरों में शंख, कमल, ध्वजा तथा मछली का चिन्ह बना हो उन्हें धनवान जीवनसाथी मिलता है। इसके साथ ही, ऐसी महिलाओं को बहुत ज्यादा सौभाग्यशाली माना जाता है जिससे यह ससुराल और समाज में अपना और अपने परिवार का खूब मान-सम्मान प्राप्त करती हैं।

इनको अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होती है और यह परिवार को साथ लेकर चलना पसंद करती हैं। इन खास चिन्हों का पैरों पर अंकित होना बताता है कि ऐसी महिलाओं का वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल होता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button