विदिशा में अस्थि रोग से पीड़ित लोगों के लिए कल लगेगा निशुल्क जांच शिविर

चिकित्सा जगत में मानवता की सेवा को प्राथमिकता दी जाती है । इसे यथार्थ के धरातल पर बहुत कम चिकित्सक वास्तविक जीवन में चरितार्थ कर पाते हैं। लेकिन इस अर्थ युग में भी कुछ डॉ आज भी मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं।

भोपाल. चिकित्सा जगत में मानवता की सेवा को प्राथमिकता दी जाती है । इसे यथार्थ के धरातल पर बहुत कम चिकित्सक वास्तविक जीवन में चरितार्थ कर पाते हैं। लेकिन इस अर्थ युग में भी कुछ डॉ आज भी मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही एक डॉ दम्पति हैं जिन्होंने मानवता की सेवा में अपना सारा जीवन अर्पित कर दिया है। मानवता की सेवा में तन मन धन से दिन रात मरीजों की देखभाल में इन्होंने स्वयं को समर्पित कर दिया है।

विशेष सचिव डॉ अजित जैन ने बताया कि डॉ अंकित जैन जो अस्थि रोग विशेषज्ञ के रूप में भोपाल में समस्त प्रदेश वासियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिनाक 28-4-24 रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी मुफ्त सेवाएं स्वर्णकार कॉलोनी विदिशा में देने के लिए भोपाल से विदिशा पहुचेंगे।

डॉ अंकित जैन को हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ के रूप मे जाना जाता हैं। इनकी धर्म पत्नी डॉ अंकिशा जैन जो ख्यातिनाम आई सर्जन हैं जो भारत के अनेक नगरों मे आयोजित आई कैम्पों में निशुल्क सेवाएं देती हैं, अपने पति का साथ देने के लिए विदिशा पधारेंगी। ये डॉ दम्पति 28 अप्रेल रविवार को विदिशा की जनता को अपनी चिकित्सा सेवाएं मुफ्त देंगे।

ALSO READ

विशेष सचिव डॉ अजित जैन ने यह भी बताया है यह डॉ दम्पति मानवता की सेवा में हर समय तत्पर हैं। भारत के किसी भी नगर में यदि कोई संस्था जनता की सेवा के लिए निशुल्क जांच शिविर अथवा उपचार शिविर का आयोजन करती है तो ये दम्पति हमेशा तत्पर हैं। शिविर की तारीख निश्चित करने के लिए डॉ दम्पति के विशेष सचिव डॉ अजित जैन से मोबा. न. 9131217185 भोपाल से संपर्क किया जा सकता है।

Gold Rate: 2500 रुपए सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानें कीमत

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button