31 मई 2025 के पहले करायें KYC और कई Govt Yojana का लाभ उठायें
Govt Yojana : सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो सरकार के नियमों को फॉलो करो। केन्द्र ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मई 2025 के पहले KYC अवश्य करवा लें वरना किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।

Govt Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो सरकार के नियमों को फॉलो करो। केन्द्र ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मई 2025 के पहले kyc अवश्य करवा लें वरना किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। सरकार ने अपील कि है कि किसान 31 मई से पहले कुछ जरूरी काम तुरंत निपटा लें। वरना एक नहीं कई-कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
456 रुपये में 2-2 बीमा मिले हुए हैं, ये लाभ नहीं मिलेगा
केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अगर 31 मई तक ये काम पूरे नहीं करे तो किसान को न पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये खाते में आएगी और ना ही फसल को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा मिल पाएगी। इतना ही नहीं केन्द्र से जो 456 रुपये में 2-2 बीमा मिले हुए हैं, वो भी आप गंवा देंगे। इसके साथ ही 3 महीने का राशन मिल रहा है, लेकिन आपको राशन की दुकान से खाली हाथ ही लौटना पड़ सकता है।
घर से करें केवाईसी, और पायें योजनाओं का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये खाते में आएंगे ना ही आपकी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा मिल पाएगी। यही नहीं सरकार से जो महज 456 रुपये में 2-2 इंश्योरेंस मिले हुए हैं, वो भी गंवा देंगे।
और तो और..मानसून से पहले तीन महीने का राशन मिल रहा है, लेकिन आपको राशन की दुकान से खाली हाथ ही लौटना पड़ सकता है। हालांकि अभी देर नहीं हुई है और इनमें से बहुत से काम ऐसे हैं, जो बहुत आसानी से घर पर बैठे-बैठे मोबाइल से ही हो जाएंगे।
बैंक या CSC सेंटर जाकर करें आवेदन
बेमौसम बारिश और आए दिन आने वाले आंधी और तूफान जैसी आपदाओं से फसल को होने वाले नुकसान का मुआवजा मिलने वाली फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी 31 मई 2025 है । उत्तराखंड में खरीफ की फसल को मौसम की मार से बचाने के लिए आवेदन करना होगा।
बीमा का लाभ लेना है तो खाते में जरूर रखें 436 रुपये
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सरकार की ओर से महज 436 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी की रिन्यू की तारीख 1 जून है। यानि कि 31 मई को खाते से 436 रुपये कटेंगे।
वहीं खाते में पैसा नहीं हुआ तो आपकी पॉलिसी रिन्यू नहीं होगी। इसके बाद आपको अगले तिमाही तक आपको इंतजार करना पड़ेगा और भगवान न करे, इस दौरान कुछ अनहोनी होती है तो आपके परिजनों को इंश्योरेंस के 2 लाख रुपये नहीं मिलेंगे।
बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगा राशन
मानसून को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 3 महीने का पहले राशन देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राशन की दुकानों ने लाभार्थियों को राशन बांटना शुरू भी कर दिया है। लेकिन जिन लाभार्थियों का e-KYC नहीं होगा, उनका नाम राशन कार्ड के लाभार्थियों की सूची से कट जाएगा। सरकार पहले ही कई बार इस छोटे से काम की तारीख बढ़ा चुकी है। 31 मई के बाद सरकार सख्ती करने के मूड में है। यह काम मोबाइल से चुटकियों में हो जाएगा।