लड़की ने स्कूटी से मारी लड़के को टक्कर, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे हंसी

सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है। दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कार चलाना बड़ा मुश्किल काम लगता है. वो चाहकर भी कार चलाना सीख नहीं पाते, जबकि कुछ लोगों को यही दिक्कत बाइक चलाने में होती है

Ajab Gajab News: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है। दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कार चलाना बड़ा मुश्किल काम लगता है. वो चाहकर भी कार चलाना सीख नहीं पाते, जबकि कुछ लोगों को यही दिक्कत बाइक चलाने में होती है. बाइक चलाना और खासकर स्कूटी चलाना बेहद ही आसान होता है, लेकिन फिर भी कुछ लोग स्कूटी भी ऐसे-ऐसे डर-डर के चलाते हैं जैसे उन्होंने कोई भूत देख लिया हो.

लड़कियों के बाइक और स्कूटी चलाने को लेकर किस्से तो पूरे देश में मशहूर हैं, ये तो आप भी जानते होंगे. माना जाता है कि लड़कियां ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करतीं बल्कि अपने पैरों से ही गाड़ी को रोकने की कोशिश करती हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो है, जिसने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है.

दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की पेट्रोल पंप पर तेल ले रहे लड़के को अपनी स्कूटी से ऐसे जोरदार टक्कर मारती नजर आती है कि वो दूर जाकर गिरता है और फिर बिना कुछ बोले लंगड़ाते हुए वहां से चुपचाप चला जाता है. असल में लोग लड़की की स्कूटी को उठाने में लग जाते हैं और लड़के पर किसी का ध्यान ही नहीं रहता कि असल में उसे ही चोट लगी है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का कैसे पेट्रोल पंप पर खड़ा है और एक बोतल में तेल ले रहा है. इस दौरान वह फोन पर किसी से बातें कर रहा होता है. तभी पीछे से स्कूटी सवार एक लड़की आती है और लड़के को जोरदार टक्कर मार देती है. ये देखकर तो वहां मौजूद सारे लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं.

Also Read: Jabalpur Breaking News : कलेक्ट्रेट से गायब हुई Repubic Day Scam फाइल, 3 कर्मचारी निलंबित

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZaruriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘सारी गलती लड़के की है, फोन पर जो बात कर रहा था’. महज 49 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 91 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा है, ‘गलती पेट्रोल पंप वाले की भी है. एक और गलती रोड बनाने वाले की है. एक और स्कूटी बनाने वाले की. मेरे को ये सोचकर डर लग रहा है कि ये स्कूटी यहां तक आई कैसे? रास्ते में नरसंहार हो गया होगा’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘सीन में एंट्री बहुत गजब की है मोहतरमा ने’.

https://www.ujjwalpradesh.com/international/mohan-bhagwat-said-in-thailand-the-world-is-looking-towards-hindutva/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button