MahaKumbh 2025 में श्रद्धालुओं को प्रदेश की विरासत से परिचित कराएगी योगी सरकार
MahaKumbh 2025 : महाकुंभ-2025 में लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इन्हें प्रदेश की प्रसिद्ध विरासत से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है.
MahaKumbh 2025 : उज्जवल प्रदेश, वाराणसी. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) में करीब 05 एकड़ में उत्तर प्रदेश स्टेट पवेलियन की स्थापना की जाएगी. पर्यटक यहां प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों सहित अन्य आकर्षणों की झलक देख सकेंगे. हस्तशिल्प बाजार और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई अन्य आयोजन भी होंगे. पवेलियन में लोकप्रिय और प्रसिद्ध हस्तशिल्प का बाजार भी सजाया जाएग. इसके अलावा धार्मिक स्थलों की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की अपनी विशिष्टता है. धार्मिक-आध्यात्मिक, प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ यहां के व्यंजन, हस्तशिल्प, गीत और नृत्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. महाकुंभ-2025 में लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इन्हें प्रदेश की प्रसिद्ध विरासत से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है.
Also Read: Mahakumbh 2025: फतेहपुर में ATV मशीन से मिलेगा टिकट, नहीं होगी काउंटर पर भीड़
पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र सेक्टर 7 नागवासुकी मंदिर के समीप लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश स्टेट पवेलियन का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश के 12 प्रमुख सर्किटों-रामायण सर्किट, कृष्ण ब्रज सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, महाभारत सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी-कबीर सर्किट, जैन सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, वाइल्ड लाइफ एवं ईको सर्किट, क्राफ्ट सर्किट, स्वतंत्रता संग्राम सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाया जाएगा. साथ ही, 15,000 स्क्वायर फीट के वृहद मानचित्र पर थ्री-डी तकनीक के माध्यम से अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, कुशीनगर, सारनाथ, नैमिषारण्य सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाया जाएगा। इन स्थलों के महात्म्य के बारे में बताया जाएगा.
पारम्परिक महाकुंभ से अलग होगा इस बार का MahaKumbh 2025
जयवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक जिले की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के लिए 75 स्टॉल लगाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तीन मंच बनाए जाएंगे. खान-पान के 20 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जहां स्थानीय के साथ-साथ विभिन्न प्रांतों के व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे. पवेलियन में अलग-अलग सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां पर्यटक सेल्फी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अबकी बार का महाकुम्भ पारम्परिक महाकुम्भ से कुछ अलग होगा, इसमें सुरक्षा के साथ साफ-सफाई एवं नये उपकरणों से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री महाकुम्भ-2025 को भारत की सांस्कृतिक विविधिता, एकता, अध्यात्म को विश्व पटल पर पहुंचाना चाहते हैं। इस दृष्टि से इस बार का महाकुम्भ का आयोजन विशेष होने जा रहा है।
Also Read – MahaKumbh 2025
- आखिर 12 वर्ष बाद ही क्यों होता है MahaKumbh का आयोजन?
- MahaKumbh 2025 में AI से खोए हुए लोगों की तलाश होगी और भी आसान
- Mahakumbh 2025: कुंभ मेला में कल्पवास अनुष्ठान का असल महत्व
Join Our Group For All Information And Update…
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |