Government Scheme: यहाँ महिलाओं को मिलते हैं 6000 रुपए, ऐसे करें आवेदन

Government Scheme | PM Matritva Vandana Yojana: अगर आपके पास आय का कोई श्रोत नहीं है, साथ ही आप गरीब तबके की महिला हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

Government Scheme | PM Matritva Vandana Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करती है. लेकिन इसके बावजूद भी पात्र लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. जी हां यहां बात हो रही है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की. जिसके तहत पात्र महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. जानकारी के मुताबिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सभी महिलाएं पीएम मातृत्व योजना के लिए पात्र मानी जाती हैं. आपको बता दें कि अलग-अलग राज्य भी महिलाओं को अपनी और से लाभ देते हैं. लेकिन पीएम मातृत्व वंदना योजना देश की योजना है.

गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं Government Scheme से पैसे

सरकार ऐसी महिलाओं को लाभ देती हैं जिनके पास कोई रोजगार नहीं है. साथ ही कमाई का भी कोई श्रोत नहीं है.साथ ही वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं. महिलाओं बच्चे की देखभाल के लिए 6000 रुपए की धनराशि दी जाती है. ताकि महिला का बच्चा कूपोषण का शिकार न हो. स्कीम के तहत केन्द्र सरकार ये पैसा महिलाओं के खाते में तीन किस्तों में ट्रांसफर ( installments)करती है. ताकि छोटे बच्चों वाली महिला को खाने-पीने की तंगी न आ सके. योजना में आवेदन के लिए आंगनबाडी में संपर्क किया जा सकता है.

ये नियम व शर्तें फॅालो करना जरूरी

पीएम मातृत्व वंदना योजना (PM Matritva Vandana Yojana) का लाभ सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही दिया जाता है. साथ ही जिन महिलाओं ने पहली बार गर्भधारण किया है. ऐसी महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मानी जाती हैं.. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी. इसको प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है. योजना का उद्देश्य मां और बच्चे दोनों की अच्छे से देखभाल करना है. ताकि गर्भवस्था के दौरान महिला के खान-पान संबंधी कोई परेशानी न आए.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button