Rajasthan News: दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे
Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। सिविल एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Rajasthan News: उज्जवल प्रदेश,जैसलमेर. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। सिविल एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान आरएसी की तृतीय टुकड़ी के कंपनी कमांडर भंवर सिंह के नेतृत्व में 51 जवानों की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। राज्यपाल के आगमन पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
ऐतिहासिक स्थलों और तनोट माता मंदिर के दर्शन संभव
अपने दौरे के दौरान राज्यपाल बागडे जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के दर्शन करने की भी संभावना जताई जा रही है। राज्यपाल की यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।
अधिकारियों की बैठक लेंगे राज्यपाल
शुक्रवार अपराह्न 4 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्री सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने विभाग से जुड़ी अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित हों।