GST Reduction Bike-Scooter: 125cc की बाइक-स्कूटर पर GST को 28 से घटाकर 18% करने की मांग

GST Reduction Bike-Scooter: दोपहिया वाहन विलासिता की वस्तु नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए परिवहन का जरिया हैं। इसलिए सरकार को इन पर जीएसटी घटाना चाहिए।

GST Reduction Bike-Scooter: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दोपहिया वाहन विलासिता की वस्तु नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए परिवहन का जरिया हैं। इसलिए सरकार को इन पर जीएसटी घटाना चाहिए। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि 125 सीसी तक के दोपहिया वाहन आम आदमी के लिए जरूरी हैं, इसलिए इन पर जीएसटी की दर कम होनी चाहिए।

बजट से पहले यह डिमांड करना जरूरी

आने वाले बजट पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने 125 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कमी की पुरजोर वकालत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीएसटी दरें बजट में तय नहीं होतीं, लेकिन फिर भी इस मुद्दे को उठाना जरूरी है। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने 125 सीसी तक के दोपहिया वाहनों, यानी मोटरसाइकल और स्कूटर पर जीएसटी घटाने की मांग की है।

दीर्घकालिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह

उन्होंने कहा कि ये वाहन आम जनता के लिए परिवहन का मुख्य साधन हैं, इसलिए इन पर 28 फीसदी की बजाय 18 फीसदी ही जीएसटी लगना चाहिए। उन्होंने सरकार से दीर्घकालिक विकास, स्थिरता और निवेश पर ध्यान केंद्रित करने का भी आग्रह किया। साथ ही, रोजगार सृजन योजनाओं को विस्तार देने की भी बात कही।

125 सीसी सैगमेंट में स्प्लेंडर का है दबदबा

भारत में 125 सीसी के मोटरसाइकल और स्प्लेंडर की अच्छी बिक्री होती है। हीरो मोटोकॉर्प खुद 125 सीसी सेगमेंट में सुपर स्प्लेंडर, हीरो एक्सट्रीम 125आर, पैशन, ग्लैमर समेत अन्य मोटरसाइकल और स्कूटर बेचती है। बजाज भी 125 सीसी सेगमेंट में फ्रीडम 125 और पल्सर एन125 समेत अन्य प्रोडक्ट्स बेचती है। टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा के साथ ही सुजुकी ऐक्सेस, हीरो डेस्टिनी और होंडा डियो जैसे 125 सीसी के स्कूटर भी काफी पॉपुलर हैं। टीवीएस रेडर बाइक भी इस सेगमेंट में अच्छी स्थिति में है।

रोजगार सृजन के लिए शुरू की गई योजनाओं का विस्तार भी जरूरी

गुप्ता का मानना है कि छोटे इंजन वाले ये वाहन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। रोजगार सृजन के लिए शुरू की गई योजनाओं का विस्तार भी जरूरी है। इससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। कुल मिलाकर, हीरो मोटोकॉर्प से सीईओ का मानना है कि जीएसटी में कमी और सरकारी नीतियों में बदलाव से आॅटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी को भी फायदा होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button