IPL GT Team 2022: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की लिस्ट और उनका रोल

GT Team 2022: आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो जा रही है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पहली बार अपनी किस्मत आजमाएगी। गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में है। जो कि आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस की टीम में हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल और लोकी फग्युसन जैसे टी-20 के स्टार मौजूद हैं।

उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क

GT Team 2022: आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो जा रही है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पहली बार अपनी किस्मत आजमाएगी। गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में है। जो कि आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस की टीम में हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल और लोकी फग्युसन जैसे टी-20 के स्टार मौजूद हैं।

IPL 2022: आईपीएल का शेड्यूल, वेन्यू क्या है, कितनी टीमें है और किस टीम में कौन से प्लेयर है

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम बहुत ही संतुलित है और उनके मेगा आॅक्शन में अपनी टीम में अच्छे खिलाड़ी शामिल किए हैं, जबकि कुछ ऐसे धुरंधरों भी है जिनके लिए उसे बड़ी रकम भी चुकानी पड़ी है। गुजराज टाइटंस ने पहले ही अपने पास हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी जोड़ लिए थे।

गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (GT LIST 2022)

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT Team 2022) ने कई खिलाड़ियों को मेगा आॅक्शन में खरीदा गया है। गुजरात टाइटंस के प्लेयरों की लिस्ट इस प्रकार है-

खिलाड़ी बेस प्राइस सोल्ड प्राइस रोल
हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) ड्रॉफ्ट 15 करोड़ ऑलराउंडर (All-Rounder)
राशिद खान (Rashid Khan) ड्रॉफ्ट 15 करोड़ स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler)
शुभमन गिल (Shubman Gill) ड्रॉफ्ट 8 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 2 करोड़ 6.25 करोड़ गेंदबाज (Fast Bowler)
जेसन रॉय (Jason Roy) 2 करोड़ 2 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) 2 करोड़ 10 करोड़ तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) 40 लाख 9 करोड़ ऑलराउंडर (All-Rounder)
अभिनव मनोहर (Abhinav Sadarangani) 20 लाख 2.60 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
आर साई किशोर (Sai Kishore) 20 लाख 3 करोड़ स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler)
नूर अहमद (Noor Ahmad) 30 लाख 30 लाख स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler)
डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) 75 लाख 1.10 करोड़ ऑलराउंडर (All-Rounder)
जयंत यादव (Jayant Yadav) 1 करोड़ 1.17 करोड़ ऑलराउंडर (All-Rounder)
विजय शंकर (Vijay Shankar) 50 लाख 1.14 करोड़ ऑलराउंडर (All-Rounder)
दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
यश दयाल (Yash Dayal) 20 लाख 3.2 करोड़ तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
अल्जारी जोशेफ (Alzarri Joseph) 75 लाख 2.4 करोड़ तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
डेविड मिलर (David Miller) 1 करोड़ 3 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) 1 करोड़ 1.9 करोड़ विकेटकीपर (Wiket-Keeper)
मैथ्यू वेड (Matthew Wade) 2 करोड़ 2.4 करोड़ विकेटकीपर (Wiket-Keeper)
गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) 50 लाख 50 लाख ऑलराउंडर (All-Rounder)
वरुण एरोन (Varun Aaron) 50 लाख 50 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के मैच (IPL 2022 GT Team Schedule)

Date Match Details Venue Time (IST)
Mar-28 GT  vs LSG Wankhede Stadium, Mumbai 7:30 PM
Apr-02 GT vs DC Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune 7:30 PM
Apr-08 GT vs PKBS Brabourne Stadium, Mumbai 7:30 PM
Apr-11 GT vs SRH Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai 7:30 PM
Apr-14 GT vs RR Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai 7:30 PM
Apr-17 GT vs CSK Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune 7:30 PM
Apr-23 GT vs KKR Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai 3:30 PM
Apr-27 GT vs SRH Wankhede Stadium, Mumbai 7:30 PM
Apr-30 GT vs RCB Brabourne Stadium, Mumbai 3:30 PM
May-03 GT vs PKBS Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai 7:30 PM
May-06 GT vs MI Brabourne Stadium, Mumbai 7:30 PM
May-10 GT vs LSG Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune 7:30 PM
May-15 GT vs CSK Wankhede Stadium, Mumbai 3:30 PM
May-19 GT vs RCB Wankhede Stadium, Mumbai 7:30 PM

गुजरात टाइटंस की वेबसाइट (GT Team 2022)

गुजरात टाइटंस की ऑफिसियल वेबसाइट www.gujarattitansipl.com है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button