Guna News : कांग्रेस पार्षद विधायक प्रतिनिधि पर रेप का मामला हुआ दर्ज

जिले के एक विधायक प्रतिनिधि और कांग्रेस पार्षद के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। उस पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया गया है।

Guna News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, गुना. जिले के एक विधायक प्रतिनिधि और कांग्रेस पार्षद के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। उस पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में युवती और आरोपी का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें आरोपी युवती से कह रहा है कि इस बात को न उछाले, नहीं तो उसी की बदनामी होगी। जिंदगी भर ताने सुनने मिलेंगे।

यह था मामला

शनिवार शाम गुना की रहने वाली महिला ने कुंभराज नगर परिषद के पार्षद और चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह के विधायक प्रतिनिधि संतोष अहिरवार की शिकायत महिला थाने में की। 25 वर्षीय युवती ने बताया कि संतोष ने उससे शादी का वादा कर कई बार उसके साथ रेप किया। महिला थाना प्रभारी ज्योति राजपूत ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button