किसान के 2 एकड़ में आग लगने पर मदद के लिए आगे आए मशहूर सिंगर गुरु रंधावा, Viral Video
Viral Video: मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अपने गाने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार सिंगर ने पंजाब के किसानों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. ‘नाच मेरी रानी’, ‘हाई रेटड’ और ‘पटोला’ जैसे हिट गाने गा चुके मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे हमेशा अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में इस सिंगर ने पंजाब के किसानों (जिनकी फसल भीषण आग से नष्ट हो गई) की मदद के लिए आगे आए है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है।
यहां से देखें वायरल विडियों..
Heartbreaking: A farmer from Mari Mustafa (Bagha Purana, Moga) broke down in tears as he watched his wheat crop, nurtured like a child, being destroyed by fire. pic.twitter.com/jgrb14GgJ4
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) April 20, 2025
दरअसल, हाल ही में एक किसान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके पास सिर्फ 2 एकड़ जमीन है और 2 एकड़ में आग लगने की वजह से किसान की सारी फसल जलकर राख हो गई है। इस बीच, किसान की बेटी रोते हुए अपने पिता को सांत्वना देती है। जब यह वीडियो गुरु रंधावा तक पहुंचा तो उनका दिल दहल गया।
किसान की विडियों वायरल होने पर गुरु रंधावा मदत करने आए सामने
गुरु ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह देखकर बहुत दुख हुआ।” क्या आप मुझे परिवार का संपर्क नंबर दे सकते हैं? मैं एक किसान के रूप में अपने परिवार की मदद करना चाहता हूं। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं। अगर किसी को पता हो तो कृपया नंबर कमेंट करें। धन्यवाद, जय जवान, जय किसान।
यहां से देखें पोस्ट..
So sad to see this . Can you please find me contact of the family. I would like to help the family as a farmer. I know the pain.
Please comment the number if anyone knows
Thanks
Jai jawan, jai kisaan https://t.co/8R7p6cVHKy— Guru Randhawa (@GuruOfficial) April 20, 2025
यह भी बताया जा रहा है कि उक्त किसान गांव माड़ी मुस्तफा, तहसील बाघापुराना, जिला मोगा का निवासी है, जिसके निवासी भी सिंगर के इस फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं अगर गुरु रंधावा के वर्क फ्रंट की बात करें तो गायक और एक्टर गुरु रंधावा इन दिनों अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिनकी यह बहुचर्चित फिल्म जल्द ही दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।