Gwalior News: ग्वालियर में आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर किया हमला
Gwalior News: बिस्किट के पैकेट को लेकर उसका गाल नोच लिया

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को एक आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावर कुत्ते ने उसके गाल का मांस नोच लिया, जिससे वह रोने लगा और खून बहने लगा। घटना ग्वालियर के गोल पहाड़िया स्थित मेहंदी वाले सैयद इलाके में हुई। मनोज प्रजापति का पांच साल का बेटा नरसिंह सुबह बिस्किट खरीदने दुकान पर गया था।
बिस्किट के पैकेट के लालच में कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसका गाल नोच लिया। बच्चे से बहुत ज्यादा खून बहता देख स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। घबराए परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया और आईसीयू में भर्ती कराया। बच्चे की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया। डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद उसे बचा लिया गया।
निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले डॉ. जितेंद्र ग्रोवर ने बताया कि जब बच्चा अस्पताल आया तो उसका चेहरा पूरी तरह खून से लथपथ था। चेहरा साफ करने पर पता चला कि उसके घाव बहुत गहरे थे। कुत्ते ने उसके चेहरे से मांस नोच लिया था, कुछ हिस्सों पर त्वचा भी नहीं बची थी। संक्रमण का भी बहुत खतरा था। प्लास्टिक सर्जन को रेफर किया गया। चेहरे का कुछ हिस्सा बचा हुआ है, क्योंकि उसका तुरंत ऑपरेशन नहीं किया जा सका। डॉक्टर ने बताया कि सौभाग्य से बच्चे की आंख बच गई।