Gwalior News: ऑनलाइन गर्लफ्रेंड को देख उडे़ पति के होश, बमुश्किल बचा रिश्ता
Gwalior News: ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए फिल्मी तरीका अपनाया।

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए फिल्मी तरीका अपनाया। एक युवती का विवाह साल 2023 में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अतुल से हुई। अपने पति की हरकतों पर युवती को जब शक हुआ तो उसने ऐसा जाल बिछाया कि उसके पति के होश उड़ गए।
ऑनलाइन प्यार पड़ा महंगा
बता दें कि शादी के कुछ महीनों बाद ही अतुल का व्यवहार अपनी पत्नी के प्रति बदलने लगा। वह घंटों फोन पर व्यस्त रहता था और बिना वजह घर से बाहर चले जाता था। अतुल हमेशा ही मोबाइल पर लॉक लगाकर रखता था और देर रात तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था। पत्नी का शक धीरे-धीरे यकीन में बदल गया। जब पत्नी ने सवाल किए तो अतुल हमेशा कंपनी या क्लाइंट का बहाना बनाता रहा। पत्नी को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ और उसने सच जानने के लिए एक योजना बनाई।
पत्नी को बनना पड़ा मिस्ट्री गर्ल और पति फंसा जाल में
युवती ने अपनी बहन की मदद से एक नया सिम कार्ड खरीदा और एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई। पत्नी ने प्रोफाइल पर एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर लगाई गई और नाम भी बदल लिया। फिर इस फेक आईडी से अतुल को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई।
हैरानी की बात यह रही कि अतुल ने तुरंत रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और चैटिंग शुरू कर दी। दो महीने तक पत्नी ने बड़ी चालाकी से ऑनलाइन बातें कीं। चैट में प्यार भरी बातें हुईं मिलने की प्लानिंग हुई और भविष्य के सपने भी सजाए गए। जब कभी कॉल पर बात करने की नौबत आई तो पत्नी अपनी बहन से बात करवा देती थी।
रेस्टोरेंट में पति-पत्नी हुए आमने-सामने
कुछ समय बीत जाने के बाद आखिरकार वह दिन आ गया जब पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया। उसने फेक प्रोफाइल से अतुल को शहर के एक मशहूर रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया। अतुल बिना किसी शक के मिलने के लिए राजी हो गया और समय से पहले ही वहां पहुंच गया लेकिन जैसे ही उसने अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड की जगह अपनी असली पत्नी को सामने देखा उसके होश उड़ गए। उसका चेहरा पीला पड़ गया और जुबान लड़खड़ाने लगी।
अतुल ने पहले तो बहाना बनाने की कोशिश की और कहा कि वह एक क्लाइंट से मिलने आया है लेकिन पत्नी ने जब उसका मोबाइल निकालकर चैट हिस्ट्री दिखाई तो उसका झूठ पकड़ा गया। रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ और मामला सीधा थाने पहुंच गया। पत्नी ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की जबकि पति ने उल्टा पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।
काउंसलिंग से बचा रिश्ता
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग सेंटर भेजा। काउंसलर महेंद्र शुक्ला ने लगातार एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग की। बातचीत और समझाने के बाद अतुल ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। आखिरकार दोनों ने तलाक का फैसला टाल दिया और अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया। इस फिल्मी अंदाज में हुए खुलासे और सुलह ने सभी को हैरान कर दिया।