Israel Hamas Ceasefire: इजरायली बंधक शिरी बिबास के शव को लेकर हमास ने मान ली गलती

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास में युद्धविराम के समझौते के तहत हमास ने गुरुवार को चार शव इजरायल को सौंपे थे।

Israel Hamas Ceasefire: उज्जवल प्रदेश,हमास. इजरायल और हमास में युद्धविराम के समझौते के तहत हमास ने गुरुवार को चार शव इजरायल को सौंपे थे। इसके बाद इजरायल ने दावा किया था कि हमास ने शिरी बिबास की जगह किसी गाजन महिला का शव भेज दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद हमास ने अपनी गलती मानते हुए शिरी बिबास का असली शव अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) के हवाले किया है। अब इसे इजरायली सेना को सौंपा जाएगा।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले इजरायली अधिकारियों ने पाया कि गुरुवार को हमास द्वारा लौटाया गया शव शिरी बिबास का नहीं था। अधिकारी ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के कारण हुई अराजकता के कारण शवों की पहचान गलत हो गई। उन्होंने कहा, ‘यह अनजाने में हुई गलती थी क्योंकि शिरी का शव उस क्षेत्र पर इजरायली हमलों के कारण अन्य शवों के साथ मिल गया था, जहां वह था।’

हमास की सशस्त्र शाखा अल-क़स्साम ने गुरुवार को चार इज़रायली बंधकों के अवशेषों को संभवतः शिरी बिबास, उनके दो बेटे एरियल और केफिर, साथ ही सेवानिवृत्त पत्रकार ओडेड लिफ़्शिट्ज़ को आईसीआरसी के माध्यम से वापस इज़रायल भेज दिया। चारों बंधकों का सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़रायल पर हमास के हमले के दौरान गाजा में अपहरण कर लिया गया था।

हालांकि बाद में गुरुवार को चार शवों पर फोरेंसिक विश्लेषण करने के बाद इज़रायली अधिकारियों ने घोषणा की कि शुरू में माना जा रहा शव शिरी बिबास का था जो उसके डीएनए से मेल नहीं खाता। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को धमकी दी कि इज़रायल शिरी के शव को सौंपने में विफलता के लिए हमास से बदला लेगा। उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास समझौते के इस क्रूर और बुरे उल्लंघन की पूरी कीमत चुकाए।”

Back to top button