Harda News : जिले के 48 शाला भवनों की मरम्मत व मेंटेनेन्स की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

Latest Harda News : कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग हरदा से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जिले के 48 शाला भवनों में मरम्मत व संधारण के लिये प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

Latest Harda News : उज्जवल प्रदेश, हरदा. कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग हरदा से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जिले के 48 शाला भवनों में मरम्मत व संधारण के लिये प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन सभी कार्यों के लिये निर्माण एजेन्सी संबंधित स्कूल की शाला प्रबन्धन समिति को बनाया गया है। इनमें विकासखण्ड हरदा, खिरकिया व टिमरनी के 16-16 माध्यमिक शाला शामिल है।

कलेक्टर गर्ग ने विकासखण्ड हरदा की माध्यमिक शाला अबगांवकला के लिये 2.47 लाख, कुंजरगांव के लिये 2.53 लाख, रैसलपुर के लिये 3.42 लाख, गुठानिया के लिये 1.80 लाख, लाल स्कूल हरदा के लिये 3.99 लाख, खेड़ीपुरा हरदा के लिये 3.99 लाख, हंडिया के लिये 4.40 लाख, चीराखान के लिये 2.68 लाख, बिछोला के लिये 3.41 लाख तथा खेड़ा के लिये 2.82 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

इसके अलावा उन्होने माध्यमिक स्कूल भुन्नास के लिये 3.02 लाख, बैड़ी के लिये 1.77 लाख, पलासनेर के लिये 3.43 लाख, मसनगांव के लिये 2.13 लाख, हरदा के लिये 3.01 लाख तथा माध्यमिक शाला नवीन रहटाखुर्द के लिये 4.4 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

कलेक्टर गर्ग ने खिरकिया विकासखण्ड की माध्यमिक शाला खुदिया के लिये 1.77 लाख, जिनवानिया के लिये 1.75 लाख, टेमलावाड़ीमाल के लिये 1.45 लाख, दीपगांवकला के लिये 2.77 लाख, पहेटकला के लिये 2.60 लाख, पोखरनी के लिये 4.05 लाख रूपये तथा माध्यमिक शाला भवन बालिका चारूवा के लिये 3.81 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

उन्होने इसके अलावा माध्यमिक शाला चौकड़ी के लिये 2.20 लाख, झांझरी के लिये 1.04 लाख, बारंगी के लिये 2.38 लाख, मोरगढ़ी के लिये 4.25 लाख, सुन्दरपानी के लिये 3.88 लाख, पटाल्दा के लिये 2.02 लाख तथा माध्यमिक शाला नवीन जामन्याकला के लिये 1.74 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

कलेक्टर गर्ग ने टिमरनी विकासखण्ड की माध्यमिक शाला ढोलपुरकला के लिये 1.92 लाख, छिदगांवमेल के लिये 2.29 लाख, माध्यमिक शाला बालक सोडलपुर के लिये 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इसके अलावा उन्होने माध्यमिक शाला नवीन रातामाटी के लिये 3.69 लाख, कुमरूम के लिये 2.18 लाख, बघवाड़ के लिये 1.85 लाख, बोथी के लिये 2.24 लाख, बड़वानी के लिये 3.11 लाख, गाडरापुरा के लिये 1.98 लाख, गोंदागांवखुर्द के लिये 2.87 लाख तथा छीपानेर के लिये 2.29 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

इसी प्रकार माध्यमिक शाला नवीन बोबदा के लिये 2.4 लाख, बांसपानी के लिये 2 लाख, सोडलपुर के लिये 2 लाख, बोरी के लिये 2.1 लाख, केली के लिये 3.38 लाख तथा माध्यमिक शाला नवीन बालिका सोडलपुर के लिये 1.81 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button