Harda News : संदीप पटेल बोले – विश्व पटल पर खेलों के क्षेत्र में हरदा को नंबर वन बनाना हमारा उद्देश्य

Latest Harda News : संदीप पटेल ने कहा कि इस खेल महोत्सव के आयोजन के पीछे एक बड़ा उद्देश्य छिपा हुआ है। इस कार्यक्रम की प्रशंसा पूरे प्रदेश सहित देश में हो रही है।

Latest Harda News : उज्जवल प्रदेश, हरदा/भोपाल. हरदा जिले में चल रहे कमल युवा खेल महोत्सव 2022- 23 के दूसरे दिन जिले के खिरकिया नगर में ब्लॉक स्तर की खेलों की शुरुआत करते हुए कमल स्पोर्ट्स क्लब व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि इस खेल महोत्सव के आयोजन के पीछे एक बड़ा उद्देश्य छिपा हुआ है। इस कार्यक्रम की प्रशंसा पूरे प्रदेश सहित देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से लोग पूछते हैं कि इस कार्यक्रम की सफलता का रहस्य क्या है? हमें भी बताएं? हम भी ऐसा कार्यक्रम अपने-अपने जिलों में करना चाहते हैं।

संदीप पटेल ने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से ही हम सब मिलकर हरदा को खेलों के क्षेत्र में नंबर वन बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि वर्ल्ड ओलंपिक में हरदा के खिलाड़ी देश के लिए सोना, चांदी और कांस्य जीत कर लाए।हरदा का नाम गौरवान्वित करें।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में देश का खेलो इंडिया स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की टीमें भाग लेने आ रही है। मध्य प्रदेश की टीम भी भाग ले रही है ।जो कि सभी खेलों में उतरेगी। हम इस खेल महोत्सव में 29 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता करवाते हैं और इन्हीं खेलों में से प्रतिभाएं निखर कर आती हैं।

उसे हम आगे बढ़ाते हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की हर खेल की टीम में हरदा के खिलाड़ियों का चयन हुआ है और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। पटेल ने बताया कि पिछले साल सभी ने मेहनत की जिसका परिणाम यह हुआ कि अब हरदा में 15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनने जा रहा है। जिस से खेलेगा हरदा और जीतेगा हरदा का नारा बुलंद होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button