Harda News: करणी सेना के हंगामे पर पुलिस की सख्ती, आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल, देखें Viral Video
Harda News: उग्र हुए करणी सेना प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, आंसू गैस और वाटर कैनन से भीड़ को किया तितर-बितर।

Harda News: उज्जवल प्रदेश, हरदा. प्रदेश के हरदा में धोखाधड़ी के आरोपियों को पुलिस द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को करणी सेना ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता खंडवा बायपास पर बैठ गए और जाम लगा दिया।
पुलिस ने रात में इन्हें हटाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछारें डाली और फिर आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान पुलिस ने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद करणी सेना का यहां हो रहा प्रदर्शन खत्म हो गया।
यहां देखें Viral Video
हरदा में प्रदर्शन कर रहे #करणीसेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठी चार्ज,छोड़े गए आंसू गैस के गोले, कलेक्टर बोले बिना सूचना दिए प्रदर्शन करने से बाधित हो रहा था यातायात, करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को किया गया गिरफ्तार
करणी सेना प्रमुख की पिटाई आपने क्या पहले कभी देखी है ? pic.twitter.com/AODksoT93w— Deeksha Gautam Bahujan Girl’ 💙🥰🤗 (@DeekshaG1234) July 13, 2025
नहीं मांगी पुलिस ने रिमांड
करणी सेना का आरोप है कि धोखाधड़ी के आरोपी को जब कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस ने उसकी रिमांड भी नहीं मांगी। इस दौरान सिटी कोतवाली पर शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी कर दिया था। जिला अध्यक्ष सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।