Harda News : मुख्यमंत्री अचानक छिपानेर पहुँचे, नवनिर्मित पहुँच मार्ग व पुल का किया निरीक्षण

Harda News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को अचानक छीपानेर पहुँचे और वहाँ नवनिर्मित पहुँच मार्ग व पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से चर्चा की

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा
Harda News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक छीपानेर पहुँचे और वहाँ नवनिर्मित पहुँच मार्ग व पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से चर्चा की और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जनसमस्याओं के आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली।

उन्होंने कलेक्टर गर्ग को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। इस अवसर पर संभागायुक्त भोपाल संभाग मालसिंह व कलेक्टर सीहोर प्रवीण सिंह सहित सीहोर जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल को निर्देश दिए कि दिसम्बर माह के अंत तक पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि 5 जनवरी को पहुँच मार्ग और पुल का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि छोटी छिपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6.41 करोड़ रुपए लागत से 3 किलोमीटर लंबा पहुँच मार्ग निर्मित किया जा रहा है।

कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पाटिल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण इसी दिसम्बर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से हरदा से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिससे हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी। हरदा और सीहोर जिले की सीमा पर 38.66 करोड़ रुपये लागत से 840 मीटर लंबा पुल लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किया जा चुका है। इस पहुँच मार्ग के बन जाने से इस पुल का उपयोग प्रारंभ हो जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button