शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा Recruitment, आया से लेकर काउंसलर तक 6,692 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
Recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए 6,692 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों में आया, योग शिक्षक, काउंसलर, और स्पेशल एजुकेटर शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी [nielit.gov.in/shimla](https://www.nielit.gov.in/shimla) से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

Recruitment: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आउटसोर्सिंग के तहत 6,692 पदों पर भर्ती शुरू की है। यह भर्ती नाइलेट कंपनी के माध्यम से की जाएगी और शिक्षा विभाग में सर्वाधिक भर्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया और योग्यता संबंधी पूरी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं।
हिमाचल में 6,692 पदों पर भर्ती
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देते हुए 6,692 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह भर्तियां नाइलेट (NIELIT) शिमला के माध्यम से की जाएंगी और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में
इन भर्तियों में सबसे अधिक पद शिक्षा विभाग के अंतर्गत हैं। कुल 6,202 पद प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए आया (Aaya) के होंगे। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण पद इस प्रकार हैं
- योग शिक्षक (Yoga Teacher): 124 पद
- स्पेशल एजुकेटर (Special Educator): 227 पद
- करिअर गाइडेंस काउंसलर (Career Guidance Counselor): 124 पद
यह सभी भर्तियां आउटसोर्सिंग के आधार पर की जाएंगी।
पदों के अनुसार मानदेय (वेतन)…
पद मासिक मानदेय
आया 4,075 रुपए
योग शिक्षक रुपए 6,789
करिअर काउंसलर रुपए 17,068
प्राइमरी/अपर प्राइमरी स्पेशल एजुकेटर रुपए 16,385
सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी स्पेशल एजुकेटर रुपए 20,469
जिला प्रोग्राम प्रबंधक रुपए 30,000
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रुपए 32,490
शैक्षणिक योग्यता…
- आया पद के लिए: न्यूनतम 12वीं पास
- योग शिक्षक: स्नातक डिग्री के साथ योग में एक वर्षीय डिप्लोमा
- करिअर काउंसलर: एमए/एमएड के साथ गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा
- स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी/अपर प्राइमरी): 12वीं में 50% अंक + D.El.Ed (Special Education)
- स्पेशल एजुकेटर (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी): पीजी में 50% अंक + B.Ed (Special Education)
अन्य विभागों में भी अवसर
शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्तियां होंगी। जिला प्रोग्राम प्रबंधक के लिए 12 पद और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के लिए 3 पद निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र [nielit.gov.in/shimla](https://www.nielit.gov.in/shimla) से डाउनलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- आवेदन केवल डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं।
- आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 28 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश
- अधूरे या समय सीमा के बाद भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही और प्रमाणित हों।
- चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट और योग्यता पर आधारित होगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से [nielit.gov.in/shimla](https://www.nielit.gov.in/shimla) वेबसाइट चेक करते रहें या संबंधित विभाग से संपर्क करें।