Home Dream Expensive: अब घर बनाना हुआ महंगा, लोहा-सीमेंट के दामों में आई उछाल

Dream Home Expensive: राजधानी में घर का सपना देख रहे लोगों पर कमर तोड़ महंगाई की मार पड़ रही है। लोहे के दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं। वहीं सीमेंट लोहे से रेस लगाती दिख रही है।

Dream Home Expensive: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी में घर का सपना देख रहे लोगों पर कमर तोड़ महंगाई की मार पड़ रही है। लोहे के दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं। वहीं सीमेंट लोहे से रेस लगाती दिख रही है। पिछले छह माह में सीमेंट के दाम चार बार बढ़ चुके हैं। मई में एक बार फिर इसके दामों में बढ़ोत्तरी की तैयारी की जा रही है।

इधर, ईंट और रेत के दाम भी आम जनता को राहत देते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से लेकर सरकारी निर्माण कार्यों की रफ्तार भी थम सी गई है। इसका असर भी आम जनता पर पड़ेगा। बिल्डरों की मानें तो नये प्रोजेक्ट में 20 प्रतिशत तक दाम में इजाफा होगा।

अभी राहत की उम्मीद नहीं

बिल्डर मटेरियल के थोक सप्लायर संजीव मिश्रा का कहना है कि अभी सीमेंट, लोहे, रेत के दामों पर किसी प्रकार की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बल्कि लोहे और सीमेंट के दामों में अभी और बढ़ोत्तरी हो सकती है। राजीव शर्मा का कहना है कि इसके अलावा बिजली के उपकरण के साथ ही अन्य सामग्रियों के दामों में भी उछाल आया है। ऐसे में घर के निर्माण पर भी असर पड़ा है।

आम जनता का बिगड़ा बजट, अटके काम

घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को उम्मीद थी कि रेत, लोहे, ईंट, सीमेंट के दामों पर कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में घर बनाने का जो बजट था, वो पूरी तरह गड़बड़ा गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से लागत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर सीधे-सीधे पड़ रहा है।

ALSO READ: भारत में 3 ग्रेड्स के सीमेंट उपलब्ध, जानेंगे OPC PPC Cement में कौन है बेस्ट

इसे ऐसे समझे शहर में टू बीएचके की कीमत औसतन 20 से 23 लाख रुपए तक पहुंच गई है। पहले यदि 20 लाख रुपए के हिसाब से कीमत मानी जाए, तो निर्माण करने पर तीन से साढ़े तीन लाख रुपए तक का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

ऐसे बढ़े निर्माण सामग्रियों के दाम

  • रेत: 1000 रुपए घनफीट से बढ़कर 1650 रुपए घनफीट तक हो गई है।
  • गिट्टी: 22 से 24 रुपए घन फीट मिल रही है।
  • ईंट: पहले 5.50 से 8.50 रुपए में मिल रही थी। वह अब 7.50 से 12 रुपए तक रेट पहुंच गए हैं।
  • सीमेंट: 300 रुपए बोरी मिल रही थी, वो अब 340 रुपए हो गई है। वहीं जो सीमेंट 350 रुपए में मिल रही थी, वो 365-370 रुपए की है।
  • लोहा: इसमें सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। पहले लोहा 60 रुपए प्रति किलो मिल रहा था, वो अब 75 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।

Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 20 मई 2023 के Sariya Cement New Rate

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button