Honda Elevate SUV का स्पेशल डार्क एडिशन लॉन्च

Honda Elevate SUV: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट का डार्क एडिशन (Honda Elevate SUV Dark Edition) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Honda Elevate SUV: नई दिल्ली. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट का डार्क एडिशन (Honda Elevate SUV Dark Edition) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस स्पेशल एडिशन के प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। एलिवेट का डार्क एडिशन को मंगलवार 7 जनवरी को लॉन्च किया गया।

Honda Elevate SUV की कीमत 17.20 लाख रु. से शुरू

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, इसकी एक्स शोरूम प्राइस 17.20 लाख रु. से शुरू है। होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन इसके हाई-एंड वैरिएंट जेडएक्स पर बेस्ड होगा। उम्मीद है यह अपने बेस वैरिएंट से करीब 60,000 से लेकर 75,000 रुपए तक महंगा होगा। इसकी कीमत लगभग 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है।

Honda Elevate SUV Air Bag

इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और होंडा के लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। होंडा इसके दो वर्जन पेश करेगी। इसमें एलिवेट ब्लैक एडिशन और एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन शामिल हैं। दोनों स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ डार्क ब्लैक कलर थीम में पैश किया जाएगा।

Honda Elevate SUV देगी 17 किमी/ली. के माइलेज

कंपनी ने इंटीरियर की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कार का केबिन डार्क थीम पर बेस्ड होगा। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर चलती है।

Hyundai Creta एन-लाइन से होगा मुकाबला

एलिवेट का अपकमिंग एडिशन इंडियन मार्केट में किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन, फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी-लाइन, एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन और हुंडई क्रेटा एन-लाइन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button