Gwalior News: भिंड में भीषण हादसा, बेकाबू डंपर ने 18 लोगों को रौंदा; 5 की मौत और 13 घायल

Gwalior News: भिंड में मंगलवार की सुबह की शुरुआत एक दुखद हादसे के साथ हुई है।

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश,भिंड. भिंड में मंगलवार की सुबह की शुरुआत एक दुखद हादसे के साथ हुई है। यहां बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजन ने चक्का जाम कर दिया है।

असल में घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है, जहां भिंड कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात देने आए थे। सुबह उनके परिवार के कुछ लोग वापस अपने घर शहर के भिंड के भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे।

मृतक परिवार के मुखिया गिरीश ने बताया कि भात का कार्यक्रम कर कुछ लोग घर वापस जा रहे थे, जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर उसमें बैठाया जा रहा था। पीछे ही बाइक पर परिवार के तीन सदस्य भी खड़े थे। इसी बीच कहीं से एक तेज रफ्तार ट्रक वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

भिंड कलेक्टर ने बताया है कि घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के जरिये भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो और लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर से शादी की खुशियों में शामिल होने आए परिवार में मातम छा गया। 5 मौत और 13 लोगों के घायल होने के बाद इस मृतक परिवार और रिश्तेदारों ने गुस्से में चक्का जाम कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद है और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा

हादसा NH 719 पर जवाहरपुर गांव के पास हुआ। एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी लोडिंग गाड़ी को टक्कर मार दी। लोडिंग में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ था?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी और लोग उसमें सवार हो रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने लोडिंग को टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मदद के लिए आगे आए। घायलों को लोडिंग से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस बुलाई गई।

ग्रामीणों ने कर दिया चक्का जाम

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने NH 719 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि इस हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे पर बढ़ते ट्रैफिक के बावजूद सड़क संकरी है, जिससे हादसे होते रहते हैं। यह 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा है। रविवार को भी एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, वह भी शादी समारोह से लौट रहा था।

अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते हाईवे को चौड़ा किया जाता तो शायद यह हादसा न होता। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। डंपर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उठाया है।

 

Related Articles

Back to top button