Hoshangabad News: प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Hoshangabad News: सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका और आरोपी की दोस्ती हुई थी। जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने का दवाब बनाया तो प्रेमी ने शादी करने के बहाने से उसे बुला लिया और घने जंगलों के बीच उसने प्रेमिका को पास पड़े पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Hoshangabad News: उज्जवल प्रदेश, बुदनी. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमी युगल की दोस्ती हुई थी। जब प्रेमिका ने प्यार को शादी में बदलने की कही तो यह बात प्रेमी को नागवार गुजरी। जानकारी के अनुसार शादी से बचने के चक्कर में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू और पत्थर से मारकर उसका कत्ल कर दिया और प्रेमिका के शव को जंगल में छोड़ गया।

यह मामला होशंगाबाद के बुदनी क्षेत्र का है। जब 15 जून को पुलिस को सतकुंडा के जंगल में एक अज्ञात युवती के शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

प्रेमिका पर धारदार हथियार किया वार, शव को पत्थर से कुचला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या मृतका के शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान पाए गए। एसडीओपी रवि शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लिया।

मृतका का शव तीन से चार दिन पुराना था व उसके चेहरे को भी पत्थर से कुचल दिया गया था तो मृतका की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक संदीप जाट की टीम ने आसपास के थानों में इस हुलिए से मिलती जुलती गुमशुदगी की तलाश की।

युवक ने पुलिस हिरासत में कबूला आरोप

काफी तलाश में मृतका की पहचान बैतूल जिला निवासी अंकिता पिता सुरेश पाटिल निवासी ग्राम पहावाड़ी थाना शाहपुर के रूप में हुई। मृतिका के परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपि कृष्ण कांत पिता संतोष मालवीय निवासी ग्राम गुर गुंडा थाना शाहपुर पर शक जताया था। पुलिस टीम ने आरोपित कृष्णकांत को गिरफ्तार कर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने प्रेमिका की हत्या करना कुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार व मोटरसाइकिल जब्त कर ली।

दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि मृतका और आरोपी दोनों ही बैतूल जिले के निवासी हैं। जिनकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने का दवाब बनाया तो प्रेमी ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। जिस पर प्रेमिका द्वारा प्रेमी को दुष्कर्म के मामले में शिकायत की बात कही गई।

यही सोचते हुए उसने प्रेमिका को शादी की रजामंदी जताते हुए, शादी करने के बहाने से उसे बुला लिया और मोटरसाइकिल से मिडघाट क्षेत्र में घने जंगलों के बीच सतकुंडा ले गया। जहां उसने प्रेमिका को पास पड़े पत्थर से हमला कर दिया, साथ ही साथ में लेकर आए धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button