Hrithik Roshan गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे के साथ पहुंचे मूवी देखने, वायरल हुईं मूवी डेट की तस्वीरें
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन हाल ही में गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे रेहान के साथ फिल्म ‘मालिक’ देखने थिएटर पहुंचे। इस फैमिली मूवी डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और एक बार फिर ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।

Hrithik Roshan: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे रेहान रोशन के साथ की गई एक खास मूवी डेट। ऋतिक को हाल ही में राजकुमार राव की नई फिल्म ‘मालिक’ देखने के लिए थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया। उनके साथ मौजूद थीं सबा आजाद और बेटे रेहान, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
फैमिली मूवी डेट पर दिखा कूल अंदाज़
इन वायरल फोटोज में Hrithik Roshan बेहद कूल लुक में नजर आए, उन्होंने कैप पहन रखी थी, वहीं सबा आजाद डीपनेक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं। सबा और ऋतिक के बीच बातचीत करती हुई एक तस्वीर को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह कपल एक बार फिर फैंस का फेवरेट बन गया है।
बेटे रेहान ने भी खींचा ध्यान
इस खास मौके पर ऋतिक (Hrithik Roshan) के बेटे रेहान रोशन भी पब्लिक अपीयरेंस में नजर आए। उनका लुक और स्टाइल देखते ही बन रहा था, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी भी जमकर चर्चा हो रही है। पापा ऋतिक की तरह रेहान का स्मार्ट लुक भी लाइमलाइट में आ गया।
सादगी से थिएटर छोड़ते दिखे ऋतिक
फिल्म देखने के बाद Hrithik Roshan बिना किसी स्टार एटिट्यूड के सीधे अपनी कार में जाकर बैठ गए और मीडिया से बिना बातचीत किए रवाना हो गए। उनकी यह सादगी फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं ऋतिक
जहां एक तरफ ऋतिक (Hrithik Roshan) की पर्सनल लाइफ लगातार सुर्खियों में है, वहीं दूसरी ओर उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ का बेसब्री से इंतज़ार है। ये एक्शन से भरपूर फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें ऋतिक अपने दमदार अंदाज़ में नजर आएंगे।