Hrithik-Tripti की धमाकेदार केमिस्ट्री ने मचाया तहलका, डांस वीडियो वायरल
Hrithik-Tripti: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और तृप्ति डिमरी का एक अनजान डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कैजुअल लुक में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को हैरान कर दिया है।

Hrithik-Tripti: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. बॉलीवुड के डांसिंग किंग ऋतिक रोशन और ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी का एक अनजान डांस वीडियो इंटरनेट (Hrithik-Tripti) पर आग की तरह फैल गया है। दोनों को कैजुअल स्ट्रीटवियर में एक साथ थिरकते हुए देखकर फैंस में हलचल मच गई है। वीडियो की बैकग्राउंड और मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन लोगों को इस नई जोड़ी में कुछ खास नजर आ रहा है।
ऋतिक के स्टेप्स, तृप्ति की मौजूदगी बनी चर्चा का केंद्र
वीडियो की शुरुआत में ऋतिक अपने सिग्नेचर मूव्स के साथ स्टेज पर उतरते हैं, जिसके कुछ ही पलों बाद तृप्ति भी उनके साथ डांस (Hrithik-Tripti) करती नजर आती हैं। दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रही है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने तृप्ति की डांसिंग को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने उनकी चाल को “कूल और फ्रेश” बताया, तो कुछ ने ‘मेरे महबूब’ गाने में उनकी परफॉर्मेंस को याद करते हुए उन्हें कमजोर डांसर कहा।
यहां देखें Viral Video:
View this post on Instagram
क्या ‘वॉर 2’ में साथ नजर आएंगे ऋतिक और तृप्ति?
इस वायरल वीडियो (Hrithik-Tripti) के समय ने फैंस के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — क्या तृप्ति डिमरी ‘वॉर 2’ का हिस्सा बनने जा रही हैं? बता दें, वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर एजेंट कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म में उनके अपोजिट एजेंट विक्रम के किरदार में दिखेंगे। कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में होंगी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है और ट्रेलर जल्द ही आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक YRF या फिल्ममेकर्स की ओर से तृप्ति की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
तृप्ति डिमरी का अगला कदम क्या है?
तृप्ति डिमरी (Hrithik-Tripti) के फैंस के लिए यह महीना खास है, क्योंकि उनकी अगली फिल्म ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे, और यह प्रेम, पहचान और जातिगत भेदभाव जैसे मुद्दों पर आधारित होगी। इसके अलावा तृप्ति के पास ‘एनिमल पार्क’, ‘स्पिरिट’, ‘अर्जुन उस्तारा’ और इम्तियाज़ अली के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म जैसी कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं।
फैंस कर रहे हैं और देखने की मांग
चाहे यह डांस वीडियो (Hrithik-Tripti) सिर्फ एक प्रमोशनल शूट हो या किसी बड़ी फिल्म का टीज़र — एक बात तय है कि ऋतिक और तृप्ति की जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह जोड़ी बड़े पर्दे पर भी जलवा दिखाएगी।