IBPS Exam Calendar 2023: देखें आईबीपीएस Clerk, PO, RRB परीक्षाओं की डेट्स

IBPS Exam Calendar 2023: आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल एग्‍जाम की डेट्स ऑनलाइन एग्‍जाम कैलेंडर में चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS Exam Calendar 2023: वर्ष 2023 के लिए आईबीपीएस एग्‍जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में कर‍ियर बनाने के इच्‍छुक हैं, वे आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल एग्‍जाम की डेट्स ऑनलाइन एग्‍जाम कैलेंडर में चेक कर सकते हैं. टेंटेटिव एग्‍जाम कैंलेडर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

एग्‍जम कैलेंडर के अनुसार, RRB ऑफिस असिस्‍टेंट प्रीलिम्‍स और ऑफिसर स्केल I परीक्षा 05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल II और III के लिए सिंगल स्‍टेज परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी जबकि मेन्‍स परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्‍स परीक्षा 26, 27 अगस्‍त और 02 सितंबर, 2023 को तथा मेन्‍स परीक्षा 07 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्‍स परीक्षा 23, 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर, 2023 को और मेन्‍स परीक्षा 05 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मेन्‍स परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी.

रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में होगी और प्रीलिम्‍स और मेन्स परीक्षा दोनो के लिए एक ही रजिस्‍ट्रेशन होगा. उम्मीदवार कोई भी अन्‍य जानकारी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एग्‍जाम कैलेंडर का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button