घर में 2 पल्ले का है दरवाजा तो उसमें बांधें दो रंग का धागा, Vastu Dosh होंगे खत्म

Vastu Dosh : अगर आपके घर में दो पल्ले का दरवाजा है और वह घर के मुख्य द्वार पर लगा है तो वास्तु दोष से बचने के लिये उसमें दो रंग का धागा बांधें। वास्तु दोष खत्म होगा और घर में सुख और समृद्धि आएगी।

Vastu Dosh : उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपके घर में दो पल्ले का दरवाजा है और वह घर के मुख्य द्वार पर लगा है तो वास्तु दोष से बचने के लिये उसमें दो रंग का धागा बांधें। वास्तु दोष खत्म होगा और घर में सुख और समृद्धि आएगी। वहीं आपने अगर कभी कोई पुराना घर देखा हो या आपका घर भी अगर बुजुर्गों के समय में बना हुआ हो तो यह सोचना होगा।

पहले के समय में दो पल्ले के दरवाजे मतलब टू फेस्ड डोर हुआ करते थे। अगर यह कहें कि ज्यादा मजबूत होने के कारण दो पल्ले के दरवाजे अधिक सुरक्षा घर को प्रदान करते थे, मगर ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो दरवाजे का दो भाग में होना दो पाप ग्रह राहु और केतु को दर्शाता है।

राहु-केतु की स्थिति अच्छी होगी

ज्योतिष की मानें तो पहले के समय में घर के भीतर दोनों पाप ग्रहों की छाया को पड़ने से रोकने के लिए दो पल्ले के दरवाजे बनाये जाते थे क्योंकि इन दोनों ग्रहों में से किसी एक का भी घर में आना मुसीबतों को जीवन में ला खड़ा कर देता है। ऐसे में अगर राहु और केतु से बचना है और परेशानियों से छुटकारा पाना है तो 2 पल्ले के दरवाजे से जुड़े कुछ उपाय अवश्य करें।

सकारात्मकता का घर में प्रवेश होगा

वास्तु की मानें तो घर में 2 पल्ले का दरवाजा है और विशेष रूप से घर का मुख्य द्वार है तो ऐसे में 2 रंग के धागे लें इसके साथ ही एक लाल और एक काले रंग का धाग लें फिर अपने सीधे हाथ की तरफ वाले दरवाजे के भाग पर लाल रंग का धागा बांधें और उल्टे हाथ की तरफ वाले भाग पर काले रंग का धागा बांधें। ऐसा करने से आपके घर मं सकारात्मकता का घर में प्रवेश होगा ।

परेशानियां कम होती चली जाएंगी

अगर आपके नये एवं पुराने घर में दो पल्ले वाले दरवाजे लगे हैं और उनका रंग फीका पड़ने लगे तो दोबारा उसमें शुभ और लाभ लिखें। उसी तरह अगर आप स्टीकर चिपकाते हैं तो बी ध्यान रखें कि स्टीकर उचलने लगे तो नया शुभ-लाभ स्टीकर चिपका दें। दरवाजे पर लाल रंग से लिखे हुए शुभ-लाभ के प्रभाव से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा और परेशानियां कम होती चली जाएंगी।

नारंगी सिंदूर मिलायें

ज्योतिष के अनुससार घर का मुख्य द्वार नहीं भी है लेकिन अगर घर में जितने भी दरवाजे हैं उनमें से कोई भी दरवाजा अगर 2 पल्ले का है तो उस दरवाजे के आगे डेली सरसों के तेल के दीये में थोड़ा सा नारंगी सिंदूर मिलाकर जरूर जलाएं। सरसों का तेल शनि देव का प्रतीक है और नारंगी सिंदूर हनुमान जी का। दोनों ही राहु और केतु को परास्त कर उनके प्रभावों को निष्फल करने के लिए जाने जाते हैं।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button