BHOPAL में VHP और बजरंग दल ने लगाए ‘अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा’ के POSTER

BHOPAL की सड़कों और चौराहों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 'अब तो नाम पूछना पड़ेगा' के पोस्टर लगाए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में यह प्रदर्शन शुरू किया है।

BHOPAL: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश भर में हो रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिन्दू संगठनों ने कुछ ऐसे पोस्टर और बैनर लगा दिए हैं। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने भोपाल में जो पोस्टर (POSTERS) लगाए (Put Up) हैं, उनपर लिखा है- ‘अब तो नाम पूछना पड़ेगा’ (‘Now You Will Have To Ask The Name’)।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर और कलमा पढ़ाकर निर्दोष लोगों को मारने की बात सामने आई थी। 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर तब मार दिया गया, जब वे कलमा नहीं पढ़ सके। इसको लेकर भोपाल में भी आक्रोश जारी है। इस बीच भोपाल में लगे पोस्टर्स पर लिखा गया है- ‘आदत डालिए नाम पूछने की, बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा।’

भोपाल की सड़कों और चौराहों पर लगे इन पोस्टर्स के जरिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) और (&) बजरंग दल (Bajrang Dal) ने आक्रोश जताया है। इस पोस्टर पर करनाल के विनय नरवाल और उनकी पत्नी की वह तस्वीर छपी है, जिसे देखकर सभी दहशत में आ गए थे। पहलगाम में जब आतंकियों ने विनय नरवाल को गोली मार दी थी और उनकी पत्नी उनके बगल में बैठी थीं, वह तस्वीर हिन्दू संगठनों ने अपने पोस्टर के लिए इस्तेमाल की है।

भोपाल बंद का हुआ था आह्वान

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भोपाल में 26 तारीख को विरोध दर्ज करते हुए भोपाल बंद का आह्वान किया गया था। शनिवार को आधे दिन के लिए बाजार बंद रखा गया था और सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी थीं। इससे पहले दिवाली पर भी बजरंग दल ने एक विवादित पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था कि त्योहार का सामान हिन्दू भाइयों से ही खरीदें। ‘अपना त्योहार अपनों से व्यवहार’ टैगलाइन देकर बजरंग दल ने पोस्टर पर लिखा था कि दीपावली का सामना उन्हीं से खरीदें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button