ओडिशा में आदिवासी युवती की छाती पर मारा और खिलाया इंसान का मल; जानें क्या हैं मामला

National News: ओडिशा में दबंगों ने एक आदिवासी युवती के साथ पहले मारपीट की और इंसान का मल खाने पर मजबूर किया। आदिवासी संगठनों में इस घटना के बाद से ही रोष है और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

National News: ओडिशा. ओडिशा में दबंगों ने एक आदिवासी युवती के साथ पहले मारपीट की और इंसान का मल खाने पर मजबूर किया। आदिवासी संगठनों में इस घटना के बाद से ही रोष है और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जानकारी दी है कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

20 वर्षीय एक आदिवासी महिला पर बोलांगीर जिले में कथित रूप से हमला किया गया और उसके मुंह में जबरन (मानव) मल डाल दिया गया। पुलिस का कहना है कि कि 16 नवंबर को बंगामुंडा थानाक्षेत्र के जूराबंधा गांव में यह घटना हुई।

यह थी वजह

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी गैर-आदिवासी व्यक्ति महिला के खेत से ट्रैक्टर ले जा रहा था, जिससे फसल को नुकसान हो रहा था, जिसपर महिला ने उसका विरोध किया। इसपर, आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह में जबरन मानव मल डाल दिया। खबर है कि आरोपी ने मारपीट के साथ युवती से जातिसूचक शब्द भी कहे।

Also Read: मध्य प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने के बाद अब प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक को लेकर चर्चाएं तेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 नवंबर को महिला तालाब से नहाकर घर जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि गांव के रहने वाले अभय बाघ ने उनपर हमला कर दिया था। शिकायत की गई है कि बाघ ने उसकी छाती पर मारा, जिसकी वजह से वह गिर गई। जब उनकी मां बचाने पहुंचे, तो बाघ ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की। युवती के आरोप हैं कि बाघ ने उसके चेहरे पर मानव मल लगा दिया और उसे खाने पर भी मजबूर किया।

कार का दरवाजा खोल अंदर आराम करने लगा भालू, देखें वायरल वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button