Ind vs Eng 2nd Test : भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक
Ind vs Eng 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक लगा दिया।

Ind vs Eng 2nd Test : उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक लगा दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है।
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रन से की और सुबह के सत्र में 25 ओवर में जडेजा के रूप में एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े। जडेजा ने 137 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उन्हें जोश टंग ने आउट किया। शुभमन गिल और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 279 गेंद में 203 रन की साझेदारी हुई। वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।