IND VS ENG Test Cricket: राहुल शतक लगाकर आउट, जडेजा-नीतीश ने गेंदबाजों को किया परेशान
IND vs ENG Test Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 198 गेंद में 141 रन की साझेदारी हुई।

IND VS ENG Test Cricket: उज्जवल प्रदेश, लॉर्ड्स. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत 112 गेंद में 74 रन बनाकर रन आउट हुए।
राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 198 गेंद में 141 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल (Rahul) 100 रन (Century) बनाकर शोएब बशीर का शिकार हुए। तीसरे दिन टी ब्रेक तक नीतीश (Nitish) रेड्डी (25) और रविंद्र जडेजा (Jadeja) (40) क्रीज पर मौजूद हैं। उन्हाेंने इंग्लिश गेंदबाजों ( Bowling)को जमकर परेशान (Trouble) किया।
टी ब्रेक तक भारत ने बनाए 316 रन
भारत ने तीसरे दिन दूसरे सेशन तक पांच विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। दूसरे सेशन में भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया है। जडेजा और नीतीश क्रीज पर मौजूद हैं।