India Pakistan War Live: भारतीय फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान, PAK का F-16 जेट मार गिराया, देखें Live Video
India Pakistan War Live: भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट भी गिरा दिया। सीमा पर ड्रोन हमलों को भी सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने जवाब दिया।

India Pakistan War Live: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर पाकिस्तान ने रॉकेट से हमला कर दिया है, लेकिन भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दीं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट भी गिरा दिया। सीमा पर ड्रोन हमलों को भी सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने जवाब दिया।
पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट भी भारतीय सेना ने गिराया है। सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने सीमा पर ड्रोन हमलों को भी जवाब दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे। हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता और ताकतवर वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया।
Pakistani drones shot down mid-air with precision, like swatting flies. Salute to our brave defenders! Jai Hind.. #DroneAttack #Jammu #OperationSindhoor #IndianArmypic.twitter.com/Q8BRbzfevz
— INDIA PAK WAR UPDATE (@DocworldExplore) May 8, 2025
भारतीय सेना की आधुनिक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ओर से दागे गए 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। सेना के सूत्रों के अनुसार, इन मिसाइलों का निशाना जम्मू एयरस्ट्रिप था, लेकिन समय पर जवाबी कार्रवाई से बड़ा नुकसान टाल दिया गया।
इसके साथ ही भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने पाकिस्तान के एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया। यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा के पास की गई, जब पाकिस्तानी जेट ने भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। वहीं, पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भी भारतीय सीमा की ओर भेजे गए थे, जिन्हें सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने समय रहते निशाना बनाकर गिरा दिया।
ये ड्रोन नियंत्रण रेखा के पास केजी टॉप इलाके में देखे गए थे। भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सेना हर स्थिति के लिए तैयार है और जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।