Indian Railway का यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, देशभर के 74,000 कोच में लगेंगे हाई-टेक CCTV कैमरे
Indian Railway: भारतीय रेलवे अब देशभर के 74,000 कोचों में CCTV कैमरे लगाने जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी। यह फैसला 13 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

Indian Railway: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब देशभर के करीब 74,000 रेलवे कोचों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। 13 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इससे यात्री निगरानी और सुरक्षा दोनों में काफी सुधार होगा।
हर कोच में चार डोम कैमरे
इस नई पहल के तहत हर कोच (Indian Railway) में 4 डोम-टाइप कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे कोच के प्रवेश द्वारों पर लगेंगे ताकि लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। साथ ही, यात्रियों की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए कैमरे सिर्फ कॉमन एरिया में ही लगाए जाएंगे।
15,000 लोकोमोटिव में भी लगेंगे कैमरे
सिर्फ कोच (Indian Railway) ही नहीं, रेलवे के करीब 15,000 इंजनों में भी CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। हर लोकोमोटिव में 6 कैमरे होंगे—सामने, पीछे, दोनों साइड और कैबिन के भीतर। इसके अलावा, हर कैब में एक डोम कैमरा और दो डेस्क माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे, जिससे हर हलचल रिकॉर्ड हो सके।
तेज रफ्तार और कम रोशनी में भी काम करेंगे कैमरे
रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैमरों में हाई स्पीड (Indian Railway) और लो लाइट मोड जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी होनी चाहिए। इसका मतलब है कि ये कैमरे 100 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार पर भी साफ रिकॉर्डिंग कर सकें और कम रोशनी में भी बेहतरीन विजुअल दें। इसके साथ ही कैमरों को STQC (Standardisation Testing and Quality Certification) से प्रमाणित किया जाएगा।
AI से होगी निगरानी और स्मार्ट विश्लेषण
रेल मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि CCTV से प्राप्त डाटा का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के ज़रिए विश्लेषण (Indian Railway) किया जाए। इसके लिए रेलवे IndiaAI मिशन के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि कैमरे सिर्फ निगरानी के लिए नहीं बल्कि स्मार्ट अलर्ट सिस्टम का हिस्सा बन सकें।
यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित सफर का भरोसा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से अपराधों, छेड़छाड़ और चोरी जैसी घटनाओं (Indian Railway) पर लगाम लगेगी। खासकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे का मानना है कि यह यात्रा के अनुभव को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगा।