Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल, सफर से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने सर्दियों में कोहरे के कारण कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ते कोहरे के कारण रेल संचालन प्रभावित हुआ है। यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें। इनमें अमृतसर, ऋषिकेश, जम्मू तवी, और मालदा टाउन जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

Indian Railway: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. सर्दियों में घने कोहरे के कारण भारतीय रेलवे को कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द करनी पड़ी हैं। खासकर उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे ने रेल संचालन को प्रभावित किया है। अगर आप आने वाले दिनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे द्वारा जारी कैंसिल ट्रेनों की सूची को चेक करना आपके लिए बेहद जरूरी है।
सर्दियों में कोहरे का असर रेलवे पर
सर्दियों में उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। इसका सीधा असर रेलवे के संचालन पर पड़ता है। रेलवे को सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। भारतीय रेलवे ने 17 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।
यदि आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो चेक करें लिस्ट, इसमें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
- बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (14617-18): 19 जनवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक।
- योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14606-05): 19 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक।
- अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (14616-15): 19 जनवरी 2025 से 22 मार्च 2025 तक।
- अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (14524-23): 19 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक।
- जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18103-04): 19 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक।
- काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (12210-09): 19 जनवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक।
- मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (14003-04): 19 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक।
यात्रा से पहले ये करें
- रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें: अपनी ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें।
- वैकल्पिक साधनों की योजना बनाएं: अगर आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है, तो बस या फ्लाइट जैसे अन्य विकल्पों पर विचार करें।
- टिकट कैंसिल करें: कैंसिल ट्रेनों के लिए रिफंड पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए अपना टिकट रद्द कराएं।
कब तक जारी रहेगा यह प्रभाव?
रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, यह स्थिति 1 मार्च 2025 तक जारी रह सकती है। हालांकि, मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी बदलाव संभव हैं।