Donkey Route से अमेरिका जा रहे भारतीय युवक की मौत, पाकिस्तानी एजेंट को दिए थे 20 लाख रूपए

Donkey Route: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को अमेरिका ने बीते सप्ताह एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया। अब अमेरिका पहुंचने की चाह में इसी डंकी रूट पर एक भारतीय युवक की मौत हो गई है।

नई दिल्ली। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को अमेरिका ने बीते सप्ताह एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया। वहां से लौटे लोगों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें अमेरिका जाने के लिए मजबूरन डंकी रूट का सहारा लेना पड़ा था। अब अमेरिका पहुंचने की चाह में इसी डंकी रूट पर एक भारतीय की मौत हो गई है।

अमृतसर के इस शख्स ने कथित तौर पर अमेरिका पहुंचने के लिए एक पाकिस्तानी एजेंट को 20 लाख रुपये दिए थे। हालांकि अमेरिका पहुंचने से पहले ही रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। शख्स की पहचान 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत के परिवार ने बताया कि एजेंट ने उसे एयर रूट के जरिए अमेरिका पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन उसे जंगल के रास्ते भेज दिया गया। इस दौरान अवैध प्रवासियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डंकी रूट पर ग्वाटेमाला के पास के जंगलों में उसकी मौत हो गई।

परिवार के मुताबिक गुरप्रीत ने पहले चंडीगढ़ से एक एजेंट से बात की थी और उसे गुयाना पहुंचाने के लिए 16 लाख रुपये दिए थे। गुयाना पहुंचकर गुरप्रीत ने एक पाकिस्तानी एजेंट को संपर्क किया। एजेंट ने एयर ट्रैवल का वादा करके उससे 20 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन उसे खतरनाक जंगल के रास्ते को अपनाने के लिए मजबूर कर दिया।

‘पैर के नाखून तक उखड़ गए थे’

परिवार ने बताया कि गुरप्रीत पहले वर्क परमिट पर इंग्लैंड में काम किया था। हाल ही में वह वापस आ गया था और अमेरिका में बसना चाहता था। गुरप्रीत छह बहनों का इकलौता भाई था। इंडियन एक्सप्रेस ने परिवार के हवाले से बताया, “गुरप्रीत ने हमें वीडियो कॉल पर दिखाया कि इस सफर पर उसके पैर के नाखून तक उखड़ गए थे। वे ग्वाटेमाला के पास रुके थे। जिस सुबह वे निकलने वाले थे, टैक्सी में बैठते ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। एक साथी ने हमें उसकी मौत की खबर देने के लिए फोन किया।”

डंकी रूट न अपनाने की अपील

इस बीच परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए गुरप्रीत के शव को वापस लाने के लिए भारत सरकार से में मदद मांगी है। वहीं पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को परिवार से मुलाकात की। कुलदीप धालीवाल ने पंजाबियों से डंकी रूट न अपनाने की अपील की है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।
Back to top button