Indore Love Jihad: मोहसिन के घर पर 48 घंटे के अंदर चलेगा Bulldozer, थमाया नोटिस

Indore Love Jihad: ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी की आड़ में कोच मोहसिन खान और उसके साथियों ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया। इसको लेकर मोहसिन खान के पुश्तैनी मकान पर बुलडोजर चलाने का नोटिस चिपकाया गया है।

Indore Love Jihad: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. प्रदेश के इंदौर में अन्नपूर्णा इलाके में स्थित ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी की आड़ में कोच मोहसिन (Mohsin) खान और उसके साथियों ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया। गैंगरेप और छेड़छाड़ के आरोपी मोहिसन पर अब बड़ा एक्शन होने वाला है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मोहसिन खान के पुश्तैनी मकान (House) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलेगा (Run Over)। महू के प्रजापति नगर स्थित मोहसिन खान के घर के दरवाजे पर नगर परिषद ने बकायदा एक नोटिस (Notice) लगा दिया (Served) है। इसमें 48 घंटे में घर के पूरे दस्तावेज पेश करने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार मोहसिन खान का घर शासकीय नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाने की शिकायत प्रशासन को मिली थी।

अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि शूटिंग एकेडमी मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है। आरोपी मोहसिन पर 5 एफआईआर पुलिस ने दर्ज किया है। सोमवार को अन्नपूर्णा थाने में एक और पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। मोहिसन के भाई इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी स्टूडेंट को सौंपी भांजे

इंदौर के ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाला खुलासे हो रहे है। आरोपी कोच मोहसिन पर कई लड़कियों से ज्यादती, छेड़छाड़ और लव जिहाद के आऱोप लगे है। उसका एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने भांजे के साथ है।

बताया ज रहा है कि आरोपी मोहसिन ने अपनी नाबालिग स्टूडेंट को अपने भांजे को सौंप दिया था। इतना ही नहीं इसके लिए फूलों की सेज भी सजाई गई थी। मोहसिन अपने एकेडमी में कम उम्र की हिंदू लड़कियों को टारगेट किया करता था। फिलहाल आरोपी मोहसिन के भाई इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अभी तक इस मामले में क्या क्या हुआ

20 मई

  • एक नाबालिग छात्रा हिंदू संगठन के लोगों के साथ इंदौर के अन्नूपूर्णा थाने पहुंची
  • पीड़िता ने कोच मोहसिन खान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। वीडियो भी पुलिस को सौंपा
  • लोगों ने प्रदर्शन किया और दावा किया कि मोहसिन के फोन पर कई लड़कियों के वीडियो है

21 मई

  • अन्नपूर्णा इलाके के ड्रीम ओंलिपिक नाम से शूटिंग एकेडमी चलाने वाले कोच मोहसिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

22 मई

2 और पीड़िताओं थाने पहुंची। एक महिला ने ज्यादती की शिकायत की। दूसरी लड़की मोहसिन के यहां जॉब करती थी। उसने छेड़छाड़ की शिकायत की।

23 मई

  • शूटिंग एकेडमी में आने वाले एक युवक पर 2 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

26 मई

  • एक और पीड़िता अन्नपूर्णा थाने पहुंची। उसने मोहसिन, फैजान और इमरान पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया
  • पुलिस ने आरोपी मोहसिन को 7 दिन की रिमांड पर भेजा
  • पुलिस कमिशनर ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यों की एसआईटी की गठन किया
  • आरोपी मोहसिन का भाई इमरान गिरफ्तार

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button