INDORE LOVE JIHAD: मोहसिन खान पर RAPE और छेड़छाड़ के दो और FIR, शूटिंग एकेडमी SEAL

INDORE LOVE JIHAD: शूटिंग एकेडमी में दैहिक शोषण के आरोपित मोहसिन खान की पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो अन्य प्रकरणों में गिरफ्तारी कर ली है। एकेडमी का लाइसेंस निलंबित कर सील कर दिया है।

INDORE LOVE JIHAD: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. शूटिंग एकेडमी (Shooting Academy) में दैहिक शोषण के आरोपित ट्रेनर (Trainor) मोहसिन खान (Mohsin Khan) की पुलिस ने दुष्कर्म (RAPE) और (&) छेड़छाड़ (Molestation) के दो अन्य (Two More) प्रकरणों (FIR) में गिरफ्तारी कर ली है। शनिवार को उसकी वीडियो कान्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से कोर्ट में पेशी करवाई गई। मोहसिन छेड़छाड़ के मामले में पांच दिन से जेल में बंद है।

पुलिस ने तीनों पीड़िताओं के कोर्ट के समक्ष कथन भी दर्ज करवा लिए हैं। एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के विरुद्ध मल्हारगंज निवासी युवती की शिकायत पर मंगलवार को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया था।

मोहसिन को रिमांड पर लेगी पुलिस

वह इस मामले में जेल में बंद है। उस पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो अन्य प्रकरणों में फार्मल गिरफ्तारी ली गई है। पुलिस आगे की जांच के लिए जेल ही मोहसिन को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी की तलाशी लेकर सील कर दी है। उसके फ्लैट से कपड़े और एकेडमी संबंधित दस्तावेज मिले हैं। अन्नपूर्णा टीआई अजय नायर के मुताबिक एकेडमी (Shooting Academy) का लाइसेंस मोहसिन के नाम मिला है, जिसे निलंबित कर सील (Sealed) कर दिया है।

पंजाब की महिला ने की शिकायत

चंडीगढ़ (पंजाब) निवासी एक महिला ने भी अन्नपूर्णा पुलिस से संपर्क कर मोहसिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट की वकील इस महिला ने कहा साल 2020 में उसकी बेटी शूटिंग प्रशिक्षण के लिए इंदौर आई थी। मोहसिन ने कहा कि उसकी बेटी के लिए अच्छी रायफल की आवश्यकता है। मोहसिन ने झांसा देकर चार लाख रुपये ले लिए। महीनों तक उसने रायफल नहीं खरीदी। दबाव बनाने पर सिर्फ दो लाख रुपये लौटाए। उसने बेटी को एसी दिलाने के नाम पर भी 30 हजार रुपये ले लिए।

लव जिहाद की धारा नहीं लगी

दुष्कर्म-छेड़छाड़ पीड़िता द्वारा आरोप लगाने के बाद भी अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपित मोहसिन के विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद) की धाराएं नहीं लगाई हैं।

भांजे दानिश से भी युवती के फोटो मिले

दुष्कर्म का केस दर्ज होते ही मोहसिन का परिवार गायब हो गया है। उसका भांजा दानिश भी जांच की जद में है। दोनों के एक युवती के साथ फोटो मिले हैं। हिंदू संगठन ने जिम ट्रेनर फैजान का भी एक फोटो जारी किया है। उसमें आरोपित एक युवती के साथ दिखाई दे रहा है। वह मोहसिन के साथ लड़कियों की अदला-बदली भी करता था।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button