Indore News : 20 किलो चांदी की थालियों से लगेगा खजराना गणेश मंदिर में भोग

इंदौर
Indore Khajrana Ganesh News Hindi: इंदौर के खजराना गणेश (Khajrana ganesh) मंदिर में आज भगवान गणेश को चांदी की थाली में भोग लगाया जाएगा। इसके लिए 20 किलो चांदी से 56 थालियां बनाई गई है। जिसमें भगवान गणेश को भोग लगाया जाएगा। आपको बता दे, अब तक भगवन को डिस्पोजल में भोग लगाया जाता था। लेकिन इस बार धनतेरस पर भगवान को चांदी मुकुट, छत्र, नेत्र, चांदी की दूर्वा, स्वस्तिक और चांदी की थाली में भोग सब चांदी का ही लगाया जाएगा।

खास बात ये है कि इस बार चांदी की थालियों में भोग लगाने का प्रस्ताव श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर समिति को दिया गया था। इसको लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट द्वारा बताया बताया गया है कि मंदिर कोष में उपलब्ध चांदी को धर्म कांटे पर तुलवाने के बाद ही चांदी की थाली बनवाई जा रही है। इसके लिए कार्य प्रबंधक घनश्याम शुक्ला, गौरीशंकर मिश्रा व सुरक्षाकर्मियों के बीच सराफा में किया गया है। जल्द से जल्द भोग लगाने के लिए चांदी की थालियां बनवाई जा रही है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button