Indore News: आईआईटी के बीटेक के पांच स्टूडेंट्स को मिला एक-एक करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर
Indore News: आईआईटी इंदौर से बीटेक पांच छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरियां मिली हैं। उन्हें आईटी सेक्टर की कंपनियों ने जाब ऑफर किए हैं।

Indore News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर (Indore) से बैचलर ऑफ टेक्नोलाजी (BTech) करने वाले पांच छात्रों को एक-एक करोड़ (1Crore) रुपये से अधिक के सालाना पैकेज (Package) पर नौकरियां मिली हैं। संस्थान के इतिहास में यह पहला मौका है, जब बैच के इतने सारे विद्यार्थियों (Student) को एक-एक करोड़ रुपये का पैकेज पाने में सफलता (Success) मिली है।
उन्हें आईटी सेक्टर की कंपनियों ने जाब ऑफर किए हैं। खास बात यह है कि पिछले साल आईटी सेक्टर की स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद आईआईटी के विद्यार्थियों को अच्छे पैकेज पर कंपनियों ने रखा है। संस्थान के मुताबिक बीते साल सिर्फ एक विद्यार्थी यहां तक पहुंचा था, जबकि इस बार न्यूनतम पैकेज में भी बढ़ोतरी हुई है। एक दिसंबर 2024 से संस्थान में प्लेसमेंट का दौर शुरू हुआ है।
कंपनियों का कैंपस में आना अभी जारी है। प्लेसमेंट सीजन में 150 से ज्यादा प्रमुख टेक कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) ने हिस्सा लिया है। निदेशक प्रो. सुहास जोशी ने बताया संस्थान में आने वाली कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है।