Indore News : जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर खुद अफसरों को लगा रहे फोन

Indore News : IAS टी इलैयाराजा ने इंदौर कलेक्टर के रूप में अपनी नई छाप छोड़ रहे हैं। इंदौर कलेक्टर बनते ही उन्होंने अपनी सादगी और सौम्यता का परिचय देते हुए काम करना शुरू किया।

Indore News : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले आईएएस अफसर टी इलैयाराजा ने इंदौर कलेक्टर के रूप में अपनी नई छाप छोड़ रहे हैं। इंदौर कलेक्टर बनते ही उन्होंने अपनी सादगी और सौम्यता का परिचय देते हुए काम करना शुरू किया।

कुछ ही दिनों में वे जनता के बीच अपनी इस कार्यशैली की वजह से लोकप्रिय होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज की जनसुनवाई का रहा। जिसमें उनके अंदाज से उन्होंने जनता का मन मोह लिया। आज जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों को राहत दिलवाने के लिए खुद ही संबंधित विभाग के अफसरों को फोन लगाकर निर्देशित करते नजर आए।

इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर टी इलैयाराजा ने जनसुनवाई में सभी संबंधित अफसरों, एसडीएम को साथ लेकर बैठे थे। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के मामलों को सुलझाने के लिए कलेक्टर खुद ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर मामला समझाते और उसका निराकरण करते नजर आए।

उनकी मंशा है कि आम आदमी को तुरंत राहत मिल जाए। कलेक्टर के फोन लगाने से संबंधित अधिकारी भी रुचि लेकर उन मामलों को हल करने के लिए जुट गए। इसके पहले भी वे कार्यालय के बाहर चपरासी के स्टूल पर बैठकर आमजनता से बात करने के लिए चर्चा में आ चुके है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button