यूपी में अपात्र Ration Card रद्द होंगे और नए राशन कार्ड बनेंगे
Ration Card : यूपी की योगी सरकर ने सपष्ट कर दिया है कि राज्य में अपात्र राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी वहीं नये राशन कार्ड भी बनने शुरू होंगे।

Ration Card : उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी की योगी सरकर ने सपष्ट कर दिया है कि राज्य में अपात्र राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी वहीं नये राशन कार्ड भी बनने शुरू होंगे।
बता दें कि यूपी में राशन कार्ड को लेकर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू है तो वहीं लोगों की मौत हो गई है या किसी ने गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाया हुआ है, तो उनके नाम राशन कार्डसे काटे जा रहे हैं। इसके साथ ही यूपी में उन लोगों के नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे, जो इसके लिये वाइर्क पात्र हैं।
नये राशन कार्ड बनेंगे
योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि पात्र लोगों के राशन कार्ड बंद नहीं होंगे और नये राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। अब बात ये है कि क्या राज्य में नये राशन कार्ड सभी लोगों को बन सकेगा? साथ ही राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत होगी? ।
सरकार की गाइड लाइन को पूरा करें, बनेंगे कार्ड
राशन कार्ड बनाने के लिये सरकार के कुछ नियम हैं जिनका पालन करना पड़ेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत मानक निश्चित हैं। योगी सरकार का खाद्य एवं रसद विभाग भी इन्हीं मानकों के आधार पर नया राशन कार्ड बनाएगा।
इन मानकों में शहरों के लिए अलग और गांवों के लिए मानक तय हैं। अगर आप यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आप नीचे बताए गए मानकों में आते हैं तो फिर आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं।