ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत दुनिया के 10 टॉप नेता, जो विमान हादसे में मारे गए
Top 10 World Leaders Died In Plane Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई हैं। उनके साथ ही ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान भी नहीं रहे और कई अन्य साथी भी मारे गए हैं।
Top 10 World Leaders Died In Plane Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई हैं। उनके साथ ही ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान भी नहीं रहे और कई अन्य साथी भी मारे गए हैं। पूरी दुनिया को इस हादसे ने चौंका दिया है और तरह-तरह के दावे रईसी की मौत को लेकर हो रहे हैं।
दुनिया के ताकतवर मुल्कों में से एक ईरान के टॉप लीडर की मौत ने उन हादसों की याद दिला दी है, जिनमें राष्ट्राध्यक्ष मारे गए। अब तक के विमान हादसों के इतिहास में ऐसे 10 मौके आए हैं, जब किसी देश के मुखिया ही क्रैश में मारे गए। इनमें से एक लीडर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक भी हैं। आइए जानते हैं, अब तक कौन-कौन से नेता हुए ऐसे हादसों के शिकार…
इब्राहिम रईसी
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथ विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान की मौत हो गई है। दोनों नेता हेलिकॉप्टर क्रैश में रविवार को उस दौरान मारे गए, जब ईरान के ही ईस्ट अजरबैजान प्रांत से वापस लौट रहे थे। इस हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा।
जनरल जिया उल हक
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह जनरल जिया-उल-हक की मौत भी 1988 में प्लेन क्रैश में हुई थी। पाकिस्तान के पंजाब सूबे के बहावलपुर के पास उनका प्लेन क्रैश हुआ था। अब तक उनकी मौत को लेकर तमाम तरह के दावे होते रहे हैं। सबसे चर्चित दावा है कि उनके विमान में खराबी आ गई थी। हालांकि तख्तापलट और साजिश जैसी तमाम थ्योरी भी अकसर चर्चा में रहती हैं।
पोलैंड के राष्ट्रपति लेच काकजेंस्की की भी हुई थी मौत
पोलैंड के पूर्व राष्ट्रपति लेच काकजेंस्की की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी। वह मोलेंस्क के पास विमान हादसे में मारे गए थे। उनके साथ ही पोलैंड सरकार के कई और अधिकारियों की मौत हो गई थी। 2010 में हुए यह हादसा दुनिया के बड़े विमान हादसों में से एक था, जिसमें राष्ट्राध्यक्ष समेत किसी देश के ज्यादातर टॉप लीडर मारे गए।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय की कैसे हुई मौत
रैमन मैगसायसाय फिलीपींस के राष्ट्रपति थे। उनकी मौत माउंट मनुंगल के पास हुई थी। 1957 में प्लेन हादसे में मारे गए मैगसायसाय को उनकी कम्युनिस्ट विरोधी नीतियों के लिए जाना जाता था।
जब राष्ट्रपति की मौत के बाद भड़क गए दंगे
रवांडा के राष्ट्रपति रहे जुवेनल हाब्यारिमाना की 1994 में एक हादसे में मौत हो गई थी। उनके साथ ही बुरुंडी के राष्ट्रपति साइप्रियन तारियामिरा भी मारे गए थे। कहा जाता है कि उनके विमान को निशाना बनाते हुए रवांडा में ही गोली चलाई गई थी। यह हमला तब हुआ था, जब विमान लैंडिंग करने वाला था। इस घटना के बाद रवांडा में बड़े पैमाने पर नरसंहार हुआ था।
मोजाम्बिक राष्ट्रपति समोरा मशेल कैसे मारे गए
मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मशेल क प्लेन क्रैश में मौत हुई थ। 1986 में यह हादसा उस दौरान हुआ था, जब वह दक्षिण अफ्रीका जा रहे थे। आज तक इस हादसे को लेकर विवाद है और अलग-अलग दावे होते रहे हैं।
मलावी राष्ट्रपति बिंगु वा मुथारिका के साथ क्या हुआ
मलावी के राष्ट्रपति बिंगु वा मुथारिका की 2012 में मौत हुई थी। उनके विमान को खराब मौसम के चलते हादसे का शिकार होना पड़ा था। इसमें उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था, लेकिन फिर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
सीरिया के राष्ट्रपति हाफिल अल-असद भी हुए ऐसे हादसे का शिकार
सीरिया के राष्ट्रपति रहे हाफिल अल-असद की 2000 में प्लेन क्रैश में मौत हुई थी। यह घटना राजधानी दमिश्क के पास ही हुई थी। वह विमान को खुद ही उड़ा रहे थे और इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आने से हादसे की बात कही जाती है। हालांकि एक वर्ग है, जो उनकी मौत में साजिश का ऐंगल भी देखता है।
गैबन के पहले राष्ट्रपति लियोन बा
गैबन के पहले राष्ट्रपति लियोन बा की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी। गैबन के समुद्र तट के पास उनका विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम नासिर
मालदीव के दूसरे राष्ट्रपति रहे इब्राहिम नासिर की 2008 में मौत हो गई थी। वह हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए थे। यह हादसा तब हुआ था, जब वह मालदीव के एक ऐसे द्वीप के निजी दौरे पर जा रहे थे, जहां इंसानों क आबादी न के समान है।
Viral Video: आग के गोले ने एक झटके में आसमान को काले से किया नीला, देखें वायरल वीडियो