Israel-Hamas War: कश्मीर की तुलना हिजबुल के आतंकी कर रहे हैं फिलिस्तीन से, भारत के खिलाफ जिहाद की अपील

Israel-Hamas War Updates: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने का ऐलान कर दिया था। तब से ही क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सक्रियता बढ़ गई है।

Israel-Hamas War Updates: नई दिल्ली. हिजबुल मुजाहिदीन ने इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में भारत के खिलाफ जहर उगला है। भारत के खिलाफ आतंकी समूह ने जिहादी अपील की है और कश्मीर पर ‘अवैध कब्जे’ के आरोप लगा रहा है। खबर है कि आतंकी सैयद सलाहुद्दीन कश्मीर और फिलिस्तीन के हालात की तुलना की है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलाहुद्दीन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि फिलिस्तीन मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इजरायल गाजा पर कब्जा कर लेगा। उसने कहा कि भारत भी मासूम कश्मीरियों की ‘हत्या’ कर रहा है और कश्मीर से पूरा रुपया ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने कहा, ‘उसने कहा कि यह यह जिहाद का समय है और मैं दुआ करता हूं कि इस जिहाद को हम जीतेंगे।’

भारत को नहीं पड़ा फर्क

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के खुफिया सूत्रों ने कहा कि उसका बयान नया नहीं है और वह कुछ समय से ऐसे बयान दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे भड़काऊ बयान कुछ समय से दे रहा है। सलाहुद्दीन एक बदनाम आतंकवादी है और उसे पाकिस्तानी सेना ने भी छोड़ दिया है।’ दरअसल, यह कहा जा रहा है कि ‘नतीजे’ नहीं देने के चलते ISI सलाहुद्दीन से खुश नहीं है।

Also Read: सीमेंट उद्योग को शुद्ध शून्य लक्ष्य हासिल करने निवेश की आवश्यकता

370 हटने के बाद से बढ़ी चौकसी

अगस्त 2019 में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का ऐलान कर दिया था। तब से ही क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सक्रियता बढ़ गई है। खबर है कि ISI चाहता है कि सलाहुद्दीन घाटी में हिजबुल की गतिविधियों को तेज करे। रिपोर्ट के मुताबिक, ISI ने हिजबुल को आर्थिक मदद देना भी बंद कर दिया है।

Israel-Hamas live: गर्भवती इजरायली महिला का फाड़ा पेट, अजन्मे बच्चे को भी चाकू से गोद डाला

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button