IT Raid: MP में टैक्स चोरी का खुलासा! इंदौर, जबलपुर, रीवा में आयकर विभाग का छापा
IT Raid: खबर है कि दिल्ली आईटी टीम ने राज्य आयकर विभाग की टीम के साथ मिलकर इन शहरों में संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

IT Raid: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने प्रदेश के 3 बड़े शहरों इंदौर जबलपुर और रीवा में छापे मारे हैं ।खबर है कि बोगस बिलिंग के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेंट और ज्वेलर्स की दुकानों पर छापे मारे गए है।
भारी मात्रा में दस्तावेज और संपत्ति मिलने की सूचना सामने आ रही है,इसके साथ ही ज्वेलर्स के यहां पर भारी मात्रा में सोना मिलने की भी खबर है। हालांकि अभी पूरा खुलासा होना बाकी है।
इंदौर-जबलपुर-रीवा में आयकर का ताबड़तोड़ एक्शन | IT Raid
जानकारी के अनुसार, लंबे समय से आयकर विभाग को इंदौर जबलपुर और रीवा में कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां फर्जी बिलिंग की खबरें मिल रही थी और अब तथ्यात्मक सूचना मिलने के आधार पर आयकर विभाग ने सोमवार सुबह छापेमार कार्रवाई की है।इस कार्रवाई को दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश आयकर विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से अंजाम दिया है
देवास और जबलपुर ज्वेलर्स के यहां भी छापे
इसके साथ ही देवास के एक ज्वेलर और जबलपुर के सोनी ज्वेलर के यहां भी आयकर विभाग का छापे पड़ने की खबर सामने आई है । बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के यहां से फर्जी बिल्डिंग के कई दस्तावेज मिले हैं इसके साथ ही ज्वेलर्स के यहां पर भारी मात्रा में सोना मिलने की भी खबर है।