ईमेल के जरिए Jabalpur Airport को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Jabalpur Airport: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 8 दिनों में दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है। हालांकि तलाशी के दौरान एयरपोर्ट पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

Jabalpur Airport: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 8 दिनों में दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें एयरपोर्ट में बम ब्लास्ट करने की बात लिखी गई है। ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट हो गया। फौरन एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। फिलहाल डुमना प्रबंधन की ओर से खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब पुलिस ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि इससे पहले 29 जून को भी डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उस जांच में भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी और मामला फर्जी निकला था। इस बार भी धमकी मिलने के बाद सघन तलाशी के दौरान एयरपोर्ट पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

फिर मिली डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

पिछले दस दिन में दूसरी बार जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी का माहौल है।एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार धमकी भरा ईमेल ‘इमाम हुसैन अली’ नाम की एक आउटलुक आईडी से भेजा गया था। मेल में एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास और सुमी पापा जैसे नामों का जिक्र किया गया था। ईमेल में लिखा गया कि एयरपोर्ट में “फोर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज” रखा गया है, जिसे जानबूझकर कम मात्रा में डोप किया गया ताकि प्रभाव कम हो और ज्यादा लोग हताहत कम हों। मेल में जिन नाम का जिक्र था, उनकी जानकारी जुटाई गई। सभी विमान कंपनियों से यात्रा करने वाले पैसेंजरों की जानकारी भी बुलाई गई, लेकिन मेल में जिन नाम को लिखा था उनमें से कोई भी नाम पैसेंजर लिस्ट में नहीं थे।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) प्रबंधन ने तुरंत बम निरोधक दस्ते, पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सूचित किया। सोमवार की शाम से देर रात तक एयरपोर्ट के अंदर और बाहर गहन तलाशी ली गई। बीडीएस ने एयरपोर्ट के हर कोने की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा धमकी भरे ईमेल की शिकायत मिलने पर खमरिया थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button