Jabalpur Flood Alert: बरगी डैम के 9 गेट खुले, प्रशासन ने जारी किया रेड अलर्ट
Jabalpur Flood Alert: बरगी बांध में नौ गेट खोले गए। नर्मदा नदी के निचले भागों में अलर्ट जारी है। 52 हजार 195 क्यूसेक जल बांध से बह गया। यह जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। लोगों को प्रशासन ने नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है।

Jabalpur Flood Alert: उज्जवल प्रदेश डेस्क, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारी बारिश के चलते बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है, जिस वजह से निचले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है।
तेज बारिश से बढ़ा जलस्तर, 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
मंडला और डिंडौरी जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए बरगी डैम प्रबंधन (Jabalpur Flood Alert) ने रविवार दोपहर 12 बजे 9 स्पिलवे गेट खोल दिए। इन गेट्स से 52,195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ये कदम इस साल सामान्य से 23 दिन पहले उठाया गया है।
निचले इलाकों के लिए अलर्ट, जलस्तर कभी भी घट-बढ़ सकता है
डैम के गेट खोलने के साथ ही प्रशासन और बांध प्रबंधन (Jabalpur Flood Alert) ने जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के जलस्तर में अनुमानित 4 से 5 फीट तक बढ़ोतरी की संभावना है। फ़िलहाल बांध के गेट अलग-अलग ऊंचाई तक खोले गए हैं और जलस्तर के हिसाब से पानी की निकासी को घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
31 जुलाई तक 417.50 मीटर पर रहेगा जलस्तर
प्रशासन के अनुसार, बरगी डैम का जलस्तर (Jabalpur Flood Alert) अभी 417.40 मीटर है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 422.76 मीटर है। 31 जुलाई तक, डैम प्रबंधन ने जलस्तर को 417.50 मीटर तक बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल, बांध में 98,741 क्यूसेक पानी आवक है।
लोगों से अपील: सुरक्षित रहें, नदी किनारे न जाएं
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नर्मदा नदी के आसपास जाने से बचें और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें (Jabalpur Flood Alert)। बर्गी डैम से छोड़े गए पानी से निचले इलाकों में बाढ़ हो सकती है।