Jabalpur News: मगरमच्छ देखने छतों पर चढ़े लोग, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू, देखें Viral Video
Jabalpur News: प्रदेश के जबलपुर जिले के गांव की कुंडम तहसील के बघराजी के ग्राम टिकरिया में बीती रात मगरमच्छ घुस गया। जैसे ही इस बात की खबर लोगों को लगती तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. प्रदेश के जबलपुर जिले के गांव की कुंडम तहसील के बघराजी के ग्राम टिकरिया में बीती रात मगरमच्छ घुस गया। जैसे ही इस बात की खबर लोगों को लगती तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। बता दें कि मगरमच्छ से बचने कोई घर की छत पर तो कोई मचान पर चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मगरमच्छ कहां से आया। लेकिन मगरमच्छ को देखने के लिए दर्जनों लोग घरों की छतों पर पहुंचे तो बड़ी तादाद में ग्रामीण सड़कों पर जमा हो गए। मगरमच्छ कभी किसी के दरवाजे पर जाता तो कभी नाली तो कभी सड़क पर रेंगता रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कुंडम तहसील के बघराजी के ग्राम टिकरिया का है। गांव में धर्मराज बैगा घर में सो रहा था तभी अचानक उसकी नींद खुली तो किसी जंगली जीव की आवाज सुनाई दी। जैसे ही उसकी नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो उसने अपने परिवार के साथ आसपास के लोगों को इसकी खबर की।
यहां देखें Viral Video
मगरमच्छ देखने छतों पर चढ़े लोग, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू
प्रदेश के जबलपुर जिले के गांव की कुंडम तहसील के बघराजी के ग्राम टिकरिया में बीती रात मगरमच्छ घुस गया। जैसे ही इस बात की खबर लोगों को लगती तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। #jabalpurnews #mpnewstoday pic.twitter.com/T87SaOY2mm— Ujjwal Praradesh (@ujjwalpradesh1) June 23, 2025
सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद पहुंची टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। वन्य प्राणी विशेषज्ञ धनंजय घोष के मुताबिक मगरमच्छ की उम्र 6 से 7 साल और वह मादा है। मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम उसे खंदारी जलाशय में छोड़ने के लिए रवाना हुई।