Bhopal News: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्व.सत्यनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में पत्रकारों का सम्मान होगा

Bhopal News: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सत्यनारायण  श्रीवास्तव की स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर  पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके साथ काम कर चुके पत्रकारों का  सत्यनारायण श्रीवास्तव  स्मृति मंच की ओर से सम्मान किया जाएगा।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सत्यनारायण  श्रीवास्तव की स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर  पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके साथ काम कर चुके पत्रकारों का  सत्यनारायण श्रीवास्तव  स्मृति मंच की ओर से सम्मान किया जाएगा।

सत्यनारायण श्रीवास्तव स्मृति मंच के कोषाध्यक्ष  अभय श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च माह  में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सत्यनारायण श्रीवास्तव  के साथ काम कर चुके और उनके समकालीन  बुजुर्ग पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा।अभय श्रीवास्तव  ने मध्यप्रदेश के बुजुर्ग पत्रकारों  से अपनी जानकारी 10 फरवरी तक वाटसएप  नंबर 9691770024 पर भेजने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार  स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव ने 1950  से 1981 तक पत्रकारिता की थी। विशेष रूप से राजनीतिक रिपोर्टिंग में उन्हें महारत हासिल थी। वे नवभारत, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर सहित अनेक प्रमुख समाचार पत्रों से जुड़े रहे। साल 1950 में जबलपुर के साप्ताहिक प्रहरी में  सेवाएं देने के अलावा नरसिंहपुर से साप्ताहिक उदय(1965) तथा भोपाल से साप्ताहिक जागरूक जनमत(1967) का प्रकाशन भी उन्होंने किया था।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button