Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक होगी आपकी, मात्र 2000 की EMI

Joy e-bike Monster Electric Bike: भारत में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं। आज हम बात कर रहे हैं Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक की। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।

Joy e-bike Monster Electric Bike: भारत में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं। आज हम बात कर रहे हैं Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक की। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको केवल एक ही वैरिएंट मिलता है जिसमे आपको दो कलर के ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में 250W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर व एक 2.96kWh की बढ़िया बैटरी मिलती है। इस मोटर व बैटरी की मदद से Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चलती है और 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो बाइक को 5 घंटों पूरा चार्ज कर देता है।

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते है। इस बाइक में एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, नेविगेशन, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर मिलते है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगी।

Also Read

Joy ई-बाइक मॉन्स्टर स्पेसिफिकेशन्स

माइलेज
रेंज75 km/charge
मोटर की शक्ति (वाट)250
मोटर प्रकारDC Brushless
चार्जिंग टाइप4 – 4.5 hours
अधिकतम टोर्क30 Nm
आगे के ब्रेकडिस्क
पीछे वाले ब्रेकडिस्क
बॉडी टाइपइलेक्ट्रिक बाइक्स

Joy ई-बाइक मॉन्स्टर फीचर

चार्जिंग पॉइंटहां
रफ़्तार मीटरडिजिटल
सफर की दूरी मापने वाला यंत्रडिजिटल

कीमत व EMI प्लान

Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,00,500 रुपए। Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। केवल ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको ₹2,000 रुपए की EMI देनी होगी अगले 5 साल तक। ये एक काफी बढ़िया डील है अगर आपको एक रोजाना के छोटे व नज़दीकी कामों के लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक चाइये तो।

https://ujjwalpradesh.com/business/upcoming-cars-october-2023-these-3-new-cars-including-ev-car/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button