Kangana Ranaut Case: कुलविंदर कौर के समर्थन में आए किसान बोले- झूठे केस में फंसाया जा रहा

Kangana Ranaut Slap Case: सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ दर्ज केस को वापस ले और उसे बहाल किया जाए यह मांग किसान कर रहे हैं। साथ ही किसान कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Kangana Ranaut Slap Case: चंडीगढ़. भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारकर सस्पेंड हुई महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में किसान संगठनों ने मोहाली में इंसाफ मार्च निकाला। इस इंसाफ मार्च में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

इस प्रदर्शन में भारतीय किसान नौजवान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष समिति आदि संगठन शामिल हैं। सुबह 10 बजे मोहाली के फेज 8 में अंब साहिब गुरुद्वारा से शुरू होकर यह मार्च सेक्टर 76 स्थित एसएसपी कार्यालय की तरफ बढ़ा। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

‘सीआईएसएफ महिला जवान के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया जाए’

किसान मांग कर रहे हैं कि महिला जवान के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया जाए और उसे बहाल किया जाए। साथ ही वे कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम मोहाली की डीसी आशिका जैन को अपना ज्ञापन सौंपा।

Also Read: Ajab Gajab: चलती बस से गिर रहे शख्स को कंडक्टर ने बचाया, देखें वायरल वीडियो

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कंगना रनौत पर किसान आंदोलन में धरने पर बैठी महिला किसानों पर 100-100 रुपये में भीड़ इकट्ठी करने को लेकर दिए विवादित बयान, किसानों को आतंकियों और उग्रवादियों से जोड़ने को लेकर शिकायत देकर केस दर्ज कराने की मांग की गई है। पंधेर ने कहा कि कुलविंदर कौर पर झूठा केस बनाकर उसे फंसाया जा रहा है, जबकि अभी तक जो थप्पड़ मारने का आरोप लगाया जा रहा है, उसको लेकर कोई सबूत या वीडियो सामने नहीं आया है।

Also Read: आयुष्मान योजना से अब आर्गन और बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा

कुलविंदर कौर को कई किसान संगठनों ने सम्मानित करने का किया है ऐलान

दो दिन पहले पंजाब के किसान संगठन कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर के समर्थन में उतरे थे। चण्डीगढ़ के किसान भवन में किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि कि वे इंसाफ मार्च निकालेंगे। वहीं उन्होंने इस मामले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मुलाकात की थी। वहीं, कई किसान संगठनों ने कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की बात भी कही थी।

उड़ान भरते ही फ्लाइट में लगी आग, दिल दहलादेने वाला Video हुआ Viral

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button